प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और ओडिशा सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
केंद्र सरकार ने IT और BPO कंपनियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' 31 दिसंबर तक बढ़ाया
केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए IT कम्पनियों और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) सहित अन्य सेवा प्रदाताओं (OSP) के लिए वर्क फ्रॉम होम की समय सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है. सरकार ने 21 जुलाई 2020 को इसको लेकर निर्देश जारी के दिए हैं. घर से काम करने की समय सीमा 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी.
वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले मंगलवार तक 11.55 लाख को पार कर चुके हैं, जबकि 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है.
यूरोपीय संघ ने कोरोना संकट से निपटने हेतु 750 अरब यूरो का फंड बनाने की घोषणा की
यूरोपीय संघ के नेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक विशाल फंड बनाने पर सहमत हुए हैं. यूरोपीय संघ 750 अरब यूरो (करीब 64.04 लाख करोड़ रुपये ) का फंड बनाएगा.
इसे कोरोना महामारी से प्रभावित यूरोपीय यूनियन के देशों को बचाने का ऐतिहासिक राहत प्लान बताया जा रहा है. इस पैकेज से अरबों यूरो की रकम उन देशों को मदद के रूप में दी जा सकती है जो कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
कोरोना महामारी ने दुनियाभर में 16 करोड़ लोगों के रहने का ठिकाना छीना
रिफ्यूजी इंटरनेशनल रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी ने दुनियाभर में 16 करोड़ लोगों के रहने का ठिकाना छीन लिया है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो लोग भुखमरी, बेरोजगारी और आंतकवाद के कारण अपने घर व देश छोड़कर दूसरी जगहों पर बस गए थे, उनके पास से वह छत भी छिन गई.
भुखमरी का सामना कर रहे इन लोगों के वायरस की चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा है. संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि अभी शरणार्थी समुदायों की सर्वाधिक मौजूदगी वाले देशों में संक्रमण को पूरी तरह पहुंचने में दो से चार महीने लगेंगे.
ओडिशा सरकार ने मधु बाबू पेंशन योजना के तहत ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया
ओडिशा सरकार ने जरूरतमंदों को मासिक पेंशन देने वाली समाज कल्याण योजना में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को भी शामिल करने का फैसला किया है. करीब 5,000 ट्रांसजेंडर लोगों को उनकी आयु के आधार पर 500 से 900 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेसहारा बुजुर्गों, दिव्यांग जन और विधवाओं को वित्तीय मदद देने वाली मधु बाबू पेंशन योजना के लाभार्थियों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने मनोदर्पण पहल की शुरुआत की
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु मनोदर्पण पहल की शुरुआत की. कोरोना संकट काल के दौरान विद्यार्थियों, उनके परिवार और अध्यापकों के मानसिक स्वास्थ के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विशेष पहल की है.
विकास मंत्रालय ने छात्रों को तनावमुक्त रखने के लिए ऑनलाइन वेब पेज और टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर मंत्रालय ने एक टास्क फोर्स भी गठित की है. मंत्रालय ने पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के तहत ‘मनोदर्पण’ वेबसाइट बनाई है. मानव संसाधन और विकास मंत्रालय का मानना है कि शैक्षणिक महत्व के साथ छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation