प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
रणजी क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दिग्गज राजिंदर गोयल का निधन
रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर राजिंदर गोयल का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण 21 जून 2020 को रोहतक में निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. वे काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे. उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह क्रिकेट के खेल और निजी तौर पर मेरी बहुत बड़ी क्षति है. वह इस देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे. उन्होंने संन्यास लेने के बाद भी इस खेल में बहुमूल्य योगदान दिया.
ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित होगा सेक्टर-50 नोएडा मेट्रो स्टेशन
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित कर इसका नाम 'शी मैन' स्टेशन रखने का फैसला किया है. नोएडा मेट्रो के सेक्टर-50 स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक समर्पित स्टेशन बनाया जाएगा.
नोएडा का सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित होगा. मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर, हाउस कीपिंग सर्विस में भी ट्रांसजेंडर्स की ही भर्ती की जाएगी. नोएडा ऑथोरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों की समाज में गौरवपूर्ण भागीदारी के लिए कदम उठाया है.
PMC बैंक पर प्रतिबंध 6 माह के लिए बढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पीएमसी बैंक पर लगे प्रतिबंध को 6 माह के लिए बढ़ा दिया है. वहीं ग्राहकों को राहत देते हुए कैश निकालने की लिमिट बढ़ा दी है. अब बैंक के डिपॉजिटर्स 1 लाख रुपये तक निकाल सकेंगे. अब तक ये लिमिट 50 हजार रुपये की थी.
आरबीआई के इस फैसले से करीब 84 फीसदी डिपॉजिटर्स को राहत मिलेगी. दरअसल, आरबीआई ने नियमों के उल्लंघन और गड़बड़ी को लेकर पीएमसी बैंक पर पाबंदी लगाई है. अब नए बदलाव के बाद प्रतिबंध के समाप्त होने की नई डेडलाइन 22 दिसंबर 2020 है.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार जीत सिंह नेगी का निधन
हाल ही में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक और संगीतकार जीत सिंह नेगी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकगायक और गीतकार जीत सिंह नेगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एचएमवी ने साल 1947 में उनके गीतों को उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड किया था.
जीत सिंह नेगी यह लोकप्रियता हासिल करने वाले पहले गढ़वाली लोक गायक थे. लोकगायक जीत सिंह नेगी को 'गोपाल बाबू गोस्वामी लीजेंडरी सिंगर' से सम्मानित किया गया. जीत सिंह नेगी न सिर्फ प्रसिद्ध लोकगायक हैं, बल्कि उत्कृष्ट संगीतकार, निर्देशक और रंगकर्मी भी रहे. दो हिंदी फिल्मों में उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक भी काम किया है.
विश्व शरणार्थी दिवस 20 जून को मनाया
विश्व शरणार्थी दिवस, प्रत्येक वर्ष 20 जून को मनाया जाता है. यह दिवस दुनिया भर में शरणार्थियों की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इस दिन का उदेश्य शरणार्थियों की दुर्दशा पर ध्यान आकर्षित करना है.
इस दिन, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNRA) को शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्च आयुक्त के रूप में भी जाना जाता है, जो विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करता है और अपने अभियान के लिए विषय की घोषणा भी करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation