प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और हरियाणा सरकार से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारत को विदेशों से भेजी जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रहने की आशंका: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल भारत को विदेशों से भेजे जाने वाली रकम 23 फीसदी घटकर 64 अरब डॉलर रह जाने की आशंका है, जो पिछले साल 83 अरब डॉलर थी. रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 महामारी और इसके चलते लॉकडाउन के कारण इस साल पूरी दुनिया में पैसे भेजे जाने में बीस फीसदी की कमी आने का अनुमान है.
रिपोर्ट के अनुसार ये गिरावट हाल के इतिहास में सबसे अधिक है और मोटेतौर पर प्रवासी श्रमिकों के वेतन और रोजगार में कमी के कारण ऐसा होगा. विश्व बैंक का अनुमान है कि पाकिस्तान को विदेश से मिलने वाले पैसे में लगभग 23 फीसदी गिरावट देखी जाएगी, जबकि बांग्लादेश में 22 फीसदी, नेपाल में 14 फीसदी और श्रीलंका में 19 फीसदी कमी हो सकती है.
कोरोना संकट में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को भी मिलेगा 10 लाख रुपये का बीमा: हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 अप्रैल 2020 को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि राज्य जब तक अनाज की खरीद चलेगी, तब तक यदि किसान या इससे जुड़े हुए अन्य लोगों को कोई हानि होती है तो 10 लाख रुपये का मेडिकल कवरेज सरकार देगी.
हरियाणा सरकार ने पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, पत्रकार भी कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में रहकर अपना फर्ज निभा रहा है. पत्रकार इस समय अफवाहों को फैलने से रोककर स्टीक खबरें लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
भारत की वृद्धि दर इस साल घटकर 0.8 प्रतिशत रह जाएगी: फिच रेटिंग्स
फिच रेटिंग्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर के घटकर 0.8 फीसदी रह जाने का अनुमान है. कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण ऐसा किया गया है. फिच का कहना है कि वित्त वर्ष 2021 में वृद्धि दर में गिरावट की मुख्य वजह उपभोक्ता खर्च में कमी होगी, जो 5.5 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी रह जाएगी.
फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान 0.8 फीसदी तक रह जाएगी, जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 4.9 फीसदी (अनुमानित) था. हालांकि, 2021-22 में विकास दर 6.7 फीसदी होने की उम्मीद है. वहीं 2020 कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही में ग्रोथ के 1.4 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है.
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 23 अप्रैल को मनाया गया
विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस प्रत्येक वर्ष '23 अप्रैल' को मनाया जाता है. इसे 'विश्व पुस्तक दिवस' भी कहा जाता है. यूनेस्को ने '23 अप्रैल' को 'विश्व पुस्तक दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. यूनेस्को के निर्णय के बाद से पूरे विश्व में इस दिन 'विश्व पुस्तक दिवस' मनाया जाता है.
इस दिन को विश्व कॉपीराइट दिवस भी कहते हैं. विश्वभर मे विश्व पुस्तक दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि किताबों की अहमियत को समझा जा सके. विश्व पुस्तक दिवस के दिन UNESCO के अलावा प्रकाशकों, किताब विक्रेताओं और लाइब्रेरी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य संस्थान एक साल के लिए वर्ल्ड बुक कैपिटल का चुनाव करते हैं.
ब्रिटेन में कोविड 19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू
कोरोना वायरस का इलाज खोजने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात कोशिश कर रहे हैं. अब ब्रिटेन में इसकी वैक्सीन का टेस्ट शुरू हुआ है. 23 अप्रैल 2020 को चुनिंदा मरीजों को टीके लगाए गए. यह दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग ट्रायल बताया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इस वैक्सीन का टेस्ट किया जा रहा है. इस वैक्सीन को बनाने वाले शोधकर्ता करीब एक महीने तक इसका क्लीनिकल टेस्ट करेंगे. इसके लिए ब्रिटेन के 200 अस्पतालों में करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation