प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज आईआईटी मद्रास और भारतीय रिजर्व बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
विश्व तपेदिक दिवस मनाया गया
विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को तपेदिक दिवस या टीबी दिवस मनाया जाता है. इस दिन बीमारी के बैक्टीरिया की पहचान हुई थी. डा. रॉबर्ट कोच ने 24 मार्च 1882 को यह घोषणा किया था कि उन्होंने माइकोबैक्टीरियम टुबरोक्लोसिस का पता लगा लिया है, जो इनसानों में तपेदिक की बीमारी के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि विश्वभर में 24 मार्च को ‘‘विश्व तपेदिक दिवस’’ के तौर पर मनाया जाता है.
टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है. टीबी यानि क्षय रोग यह एक छूत का रोग है, जिसे प्रारंभिक अवस्था में ही न रोका गया तो जानलेवा साबित होता है. यह व्यक्ति को धीरे-धीरे मारता है.
आईआईटी मद्रास में हाइपरलूप पॉड प्रतियोगिता का आयोजन
आईआईटी मद्रास में जुलाई, 2020 में हाइपरलूप पॉड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन देश में हाइपरलूप पॉड परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व स्तर पर किया जाता है जिसे स्पेस एक्स द्वारा वित्त पोषित किया जाता है.
हाइपरलूप एक लूप होती है जिसके माध्यम से एक पॉड यात्रा करता है. इसके द्वारा यात्रा का समय बहुत कम हो जाता है क्योंकि पॉड हवा प्रतिरोध के बिना ट्यूब में यात्रा करती है.
रिजर्व बैंक ने तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड खरीदने का फैसला किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने COVID-19 संकट के बीच तीस हजार करोड़ रुपये से अधिक के बॉन्ड खरीदने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि दो किस्तों में 24 मार्च और तीस मार्च को 15-15 हजार करोड़ रूपये लगाए जाएंगे.
भारतीय रिजर्व बैंक कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए वित्ती य स्थिरता बनाए रखने के लिए नकदी प्रवाह बढ़ायेगा. कोरोना वायरस के चलते विश्व भर में अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है.
केंद्र सरकार ने 'MyGov Corona Helpdesk' की शुरुआत की
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच फैली आशंकाओं को कम करने के लिए व्हाट्सएप्प पर ऑफिशियल चैटबोट लांच किया है. इसे ‘MyGov Corona Helpdesk’ नाम दिया गया है.
इससे संपर्क करने के लिए लोगों को अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद इस पर मैसेज भेजकर कोरोना वायरस के बारे में जरूरी जानकारी ली जा सकती है.
राज्यसभा ने जम्मू-कश्मीर के लिए एक लाख करोड़ रुपये की मंज़ूरी दी
राज्यसभा ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर के 1 लाख करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए आवश्यक बजट वाले विधेयक को हाल ही मंज़ूरी दे दी. इस बजट में सरकार ने विकास कार्यों के लिए पिछले बजट से करीब 27% अधिक राशि आवंटित की है.
गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था. वित्त मंत्री सीतारमण के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में अगले वित्त वर्ष में 11 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है. इससे यह सबसे तेज गति से वृद्धि हासिल करने वाला संघ शासित प्रदेश होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation