प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज अरुणाचल प्रदेश और कोविड वैक्सीन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
केंद्र सुरकार ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मंजूरी दी
केंद्र सुरकार ने हाल ही में पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगा दिया है. बीते दिनों कांग्रेस की सरकार गिर जाने के बाद केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के फैसले को मंजूरी दे दी. राष्ट्रपति शासन से जुड़े प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 356 में दिए गए हैं.
आर्टिकल 356 के मुताबिक राष्ट्रपति किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा सकते हैं यदि वे इस बात से संतुष्ट हों कि राज्य सरकार संविधान के विभिन्न प्रावधानों के मुताबिक काम नहीं कर रही है.
पुलिस में महिला कमांडो स्क्वॉड को शामिल करने वाला देश का चौथा राज्य उत्तराखंड बना
उत्तराखंड पुलिस में महिला कमांडो का दस्ता जुड़ गया है. उत्तराखंड देश का ऐसा चौथा राज्य बन गया है जहां पुलिस ने महिला कमांडो का दस्ता तैयार किया है. इससे पहले नागालैंड, केरल और पश्चिम बंगाल में महिला कमांडो दस्ते पुलिस में शामिल किए जा चुके हैं.
इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि महिला पुलिस कमांडो दस्ते तथा चीता पुलिस दल के गठन से राज्य की महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास एवं मनोबल बढ़ेगा.
इशांत शर्मा ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल की है. इशांत शर्मा से पहले सिर्फ कपिल देव ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं.
इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में किया था. विराट कोहली के अलावा इशांत शर्मा महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भी खेल चुके हैं.
अरुणाचल प्रदेश में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज
तीन संस्थानों के वैज्ञानिकों के एक समूह ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में अल्पाइन पौधे की एक नई प्रजाति की खोज की है. यह पौधे शुष्कता, कम तापमान, हवा, सूखा, पराबैंगनी विकिरण, खराब पोषण इत्यादि के लिए अनुकूलित होते हैं.
पौधे की यह प्रजाति आमतौर पर जुलाई से अगस्त तक फूल देती है. तवांग जिला अरुणाचल प्रदेश के 16 प्रशासनिक जिलों में से सबसे छोटा जिला है.
भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा चीन
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर हुई झड़प और इससे पैदा हुए गंभीर तनाव के बावजूद साल 2020 में चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा. पिछले वित्तीय वर्ष में भी चीन भारत का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर था. पिछले साल दूसरे स्थान पर अमेरिका और तीसरे पर संयुक्त अरब अमीरात था.
भारत ने चीन से 58.7 अरब डॉलर का सामान आयात किया, जो अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात से आयात किए गए सामानों को मिलाकर भी ज़्यादा था, जबकि भारत ने चीन को 19 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation