डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 27 जुलाई 2020

Jul 27, 2020, 19:36 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

सिक्किम में 1 अगस्त तक बढ़ा लॉकडाउन

सिक्किम सरकार ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 01 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. पहले से चल रहा लॉकडाउन 26 जुलाई को खत्म हो रहा था. कोरोना की रफ्तार में कमी ना आने के कारण इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. आपको बताते चलें कि सिक्किम देश का ऐसा राज्य था, जहां सबसे आखिर में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था.

सिक्किम सरकार ने कहा कि सरकार के लिए छात्रों की सेहत और सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन शिक्षा पर समान ध्यान देना चाहिए. लेपचा ने कहा कि सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. स्थिति की उचित समय पर समीक्षा की जाएगी.

 

प्रधानमंत्री ने किया जिन तीन कोरोना जांच लैब का उद्घाटन

कोरोना वायरस से देश इस समय जंग लड़ रहा है और इस जंग को जीतने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई 2020 को कोविड-19 जांच के लिए तीन अलग-अलग शहरों में हाई थ्रूपुट लैब का उद्धाटन किया. ये लैब नोएडा, मुंबई और कोलकाता में हैं.

प्रधानमंत्री इन लैब का उद्धाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इन लैब में रोजाना दस हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो सकेगी. ये लैब देश में कोरोना जांच क्षमता बढ़ाने में मदद करेंगी जिससे संक्रमण की समय से पहचान और इलाज संभव हो सकेगा. इन लैब का निर्माण आईसीएमआर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने किया है.

 

आइसीसी ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने 27 जुलाई 2020 को आधिकारिक तौर पर पहली ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का शुभारंभ किया है. साउथैंप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में 30 जुलाई 2020 से मेजबान और विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड से होगा. इसी के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत भी हो जाएगी, जो कि विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मैचों के तौर पर होगी.

सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के साथ होगी. दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज साउथम्पटन में 30 जुलाई से खेली जाएगी. बाकी कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है. नीदरलैंड ने विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है.

 

भारत ने श्रीलंका को 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा हेतु हस्ताक्षर किए

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने श्रीलंका को 40 करोड़ डॉलर की मुद्रा अदला-बदली सुविधा के लिए यहां आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कदम से श्रीलंका के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत किया जा सकेगा. भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा कि मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था नवंबर, 2022 तक उपलब्ध रहेगी.

श्रीलंका ने अप्रैल में कहा था कि उसने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के ढांचे के तहत रिजर्व बैंक से 40 करोड़ डॉलर का मुद्रा अदला-बदली करार किया है. इससे श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत हो सकेगा और कोरोना महामारी से प्रभावित देश में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित हो सकेगी.

 

हरियाणा सरकार को खेलो इंडिया गेम्स 2021 की मेजबानी सौंपी गयी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने 25 जुलाई 2020 को घोषणा की कि 2021 में आयोजित होने वाले ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के चौथे सत्र की मेजबानी हरियाणा करेगा. इन खेलों का आयोजन अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के बाद पंचकूला में होगा.

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि आमतौर पर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ हर साल जनवरी में होते हैं. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2018’ में हरियाणा ने पहला स्थान हासिल किया था और गुवाहाटी में आयोजित पिछले आयोजन में भी राज्य ने 200 पदक जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News