डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 29 जुलाई 2020

Jul 29, 2020, 19:20 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने CEO को बर्खास्त किया

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लुतफुल्लाह स्टेनिकजई को ‘कुप्रबंधन, असंतोषजनक प्रदर्शन और मैनेजरों के साथ दुर्व्यवहार के कारण बर्खास्त कर दिया है. लुतफुल्लाह स्टेनिकजई का एसीबी के साथ 3 साल का अनुबंध था.

अफगानिस्तान के 50 ओवर्स के विश्व कप में लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें पिछले साल जुलाई में नियुक्त किया गया था. अफगानिस्तान की टीम विश्व कप में भी एक भी मैच नहीं जीत पाई थी.

 

भारत और यूरोपीय संघ के बीच विज्ञान और तकनीकी संधि का नवीनीकरण समझौता

भारत और यूरोपीय संघ ने अगले पांच वर्षो में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग को मजबूत करने हेतु समझौते का नवीनीकरण किया है. 15वें भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों पक्ष 2025 तक वैज्ञानिक सहयोग पर समझौते का नवीनीकरण करने पर सहमत हुए थे. इसका नेतृत्व भारत की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चा‌र्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने किया था. समझौते पर शुरू में 23 नवंबर 2001 को हस्ताक्षर किया गया था. इसका नवीनीकरण बाद में 2007 और 2015 में किया गया.

 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का निधन

मदर इंडिया, कोहिनूर, एक सपेरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं दिग्गज अभिनेत्री कुमकुम का निधन हो गया है. वे 86 की थी. कुमकुम ने साल 1954 में बतौर डांसर बॉलीवुड में कदम रखा था. कुमकुम फिल्म ‘आर पार’ के गाने ‘कभी आर कभी प्यार लगा तीरे नजर’ में नज़र आई थीं.

उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया जैसे मदर इंडिया, कोहिनूर, उजाला, नया दौर, सपेरा, लुटेरा, राजा और रंक, गीत, ललकार आदि. इनके अतिरिक्त कुमकुम भोजपुरी फिल्म गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो (Ganga Maiyya Tohe Piyari Chadhaibo) में भी कम कर चुकी हैं, फिल्म 1963 में रिलीज़ हुई थी.

 

अनुभवी घरेलू क्रिकेटर रजत भाटिया ने संन्यास की घोषणा की

घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी रजत भाटिया ने 29 जुलाई 2020 को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. तमिलनाडु के साथ 2003-04 में अपना करियर शुरू करने वाले 40 साल के आल राउंडर ने ज्यादातर क्रिकेट दिल्ली की तरफ से ही खेला. उन्होंने साल 2018-19 में नयी टीम उत्तराखंड को रणजी ट्राफी क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया.

दिल्ली क्रिकेट टीम के संकटमोचक माने जाने वाले भाटिया ने 112 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 49.10 के औसत से 6482 रन जुटाये. उन्होंने इसके साथ ही 137 विकेट भी हासिल किये. वे 119 लिस्ट ए और 146 टी20 मैच भी खेले. पिछले सत्र में दिल्ली में जन्में इस क्रिकेटर ने बांग्लादेश में लिस्ट ए क्रिकेट भी खेला.

 

एडीबी ने भारत को 30 लाख डॉलर के अनुदान को मंजूरी दी

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 29 जुलाई 2020 को कहा कि उसने भारत को कोविड- 19 महामारी का मुकाबला करने हेतु सरकार की आपात पहल का समर्थन करने के तहत 30 लाख डालर (करीब 22 करोड़ रुपये) का अनुदान देने को मंजूरी दी है. यह अनुदान एडीबी अपने एशिया प्रशांत आपदा प्रतिक्रिया कोष से उपलब्ध करायेगा.

एडीबी द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि इस अनुदान राशि का इस्तेमाल कोविड- 19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को और मजबूती देने के लिये थर्मल स्केनर और अन्य आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की खरीद में किया जायेगा. यह अनुदान जापान सरकार द्वारा वित्तपोषित है.

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News