डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 30 जुलाई 2020

Jul 30, 2020, 19:33 IST

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

Daily Current Affairs Digest in Hindi
Daily Current Affairs Digest in Hindi

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

आईआरसीटीसी ने एसबीआई बैंक के साथ मिलकर रुपे कार्ड लॉन्च किया

आईआरसीटीसी ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ मिलकर खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप शॉपिंग के साथ-साथ दवाईयों की खरीद पर भारी छूट पा सकते हैं. इसके अलावा ट्रेन टिकटों की बुकिंग में डिस्काउंट और कैशबैक के साथ-साथ फ्री ट्रेन टिकट का ऑफर भी मिलता है.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस कार्ड के लॉन्च के दौरान कहा कि एसबीआई को अगले 25 दिसंबर तक 3 करोड़ लोगों को ये कार्ड जारी करने का आदेश दिया है. रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा वक्त में आईआरसीटीसी से हर साल 30 करोड़ टिकट कटते हैं.

 

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ाया

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां अकेले कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा मामले हैं और अब तक 14 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से शिकार बन चुके हैं.

महाराष्ट्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ग्रेटर मुंबई, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला, अमरावती और नागपुर सहित मुंबई महानगर के नगर निगमों में मॉल और बाजार परिसर पांच अगस्त से सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहेंगे. हालांकि इस दौरान सिनेमाघरों, फूड कोर्ट और रेस्तरां को खोलने की इजाजत नहीं होगी.

 

सरकार ने आयकर रिटर्न भरने की तिथि बढ़ा दी

केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2018-2019 (आकलन वर्ष 2019- 20) के लिए आयकर भरने की तारीख दो महीने बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है. आयकर विभाग ने ट्वीट कर बताया कि कोविड महामारी के बीच करदाताओं को सहूलियत देने के मकसद से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने यह तारीख अब 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दी है.

करदाताओं के लिए इस साल तीसरी बार यह तारीख बढ़ाई गई है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 31 मार्च 2020 तक आईटीआर दाखिल करना था तब इसे 30 जून तक बढ़ाया गया था. इसे फिर बढ़ाकर 31 जुलाई आखिरी तारीख की गई और अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया गया है.

 

चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए तीन नए सेटेलाइट लॉन्च किये

चीन ने पृथ्वी का अध्ययन के लिए तीन नए सेटेलाइट लॉन्च किये है. इन सैटेलाइट के जरिये पृथ्वी का अध्ययन करने के अलावा एक्स-रे लॉब्सटर आई से उन अनजाने अनछुए तथ्यों की तलाश करेगा.

ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से जी युआन-3 (अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट) के अलावा दो अन्य सैटेलाइट लॉन्च किए गए हैं. चीन ने तय किया है कि उसे साल 2050 तक खुद को साइंस और इनोवेशन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर बनना है.

 

अवनि दोशी को बुकर पुरस्कार के लिए संक्षिप्त सूची में शामिल किया गया

दुबई में रहने वाली भारतवंशी लेखिका अवनि दोशी समेत 13 लेखकों के नाम को 2020 के बुकर पुरस्कार के लिए संक्षिप्त सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में दो बार बुकर पुरस्कार जीत चुकीं हिलेरी मेंटल का भी नाम है.

चयन मंडल ने लेखकों की संक्षिप्त सूची तैयार करने के लिए ब्रिटेन और आयरलैंड में अक्टूबर 2019 से प्रकाशित 162 उपन्यासों का आकलन किया है. इसमें से छह लेखकों के नाम की घोषणा सितंबर में होगी और नवंबर में पुरस्कार की घोषणा की जाएगी.

 

 

 

 

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News