Current Affairs Quiz In Hindi 02 Jan 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 02 जनवरी 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में खेल रत्न अवार्ड 2025, भारत का पहला ग्लास सी ब्रिज, वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से जुड़े सवाल शामिल है.
1. खेल रत्न अवार्ड 2025 से कितने एथलीटों को सम्मानित किया जायेगा?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
2. भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किस राज्य में किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) ओडिशा
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
3. वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया?
(a) चेन्नई
(b) पेरिस
(c) न्यूयॉर्क
(d) रोम
4. हाल ही में सीआरपीएफ का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश कुमार सिन्हा
(b) अनुराग कालरा
(c) वितुल कुमार
(d) अजय कुमार अग्निहोत्रि
5. संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण का टाइटल किस टीम ने जीता?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) मोहन बागान
(c) केरल
(d) सिक्किम
6. साल 2025 का पहला शतक किस खिलाड़ी ने जड़ा?
(a) यशस्वी जायसवाल
(b) ट्रेविस हेड
(c) हैरी ब्रुक
(d) कुशल परेरा
7. 'जम्मू कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से' पुस्तक का विमोचन किसने किया?
(a) राजनाथ सिंह
(b) अमित शाह
(c) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(d) जयंत चौधरी
उत्तर:-
1. (c) 4
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने 2025 के लिए खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार चार प्रतिष्ठित एथलीटों गुकेश डी (शतरंज), हरमनप्रीत सिंह (हॉकी), प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स) और मनु भाकर (निशानेबाजी) को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार समारोह 17 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा.
2. (a) तमिलनाडु
तमिलनाडु ने आधिकारिक तौर पर भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किया है, जिसका उद्घाटन 30 दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन द्वारा किया गया. यह ब्रिज विवेकानंद रॉक मेमोरियल और कन्याकुमारी में 133 फुट की तिरुवल्लुवर प्रतिमा को जोड़ती है, जो इस क्षेत्र के पर्यटन बुनियादी ढांचे में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
3. (c) न्यूयॉर्क
मैग्नस कार्लसन और इयान नेपोमनियाचची (Magnus Carlsen and Ian Nepomniachtchi) ने 2024 FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियन का खिताब साझा करने पर सहमति जताकर इतिहास रच दिया है. यह निर्णय उनके फाइनल मैच के लगातार तीन ड्रॉ के बाद आया. इस टूर्नामेंट का आयोजन ऑल स्ट्रीट, न्यूयॉर्क में किया गया.
4. (c) वितुल कुमार
वितुल कुमार को 31 दिसंबर, 2024 से प्रभावी रूप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति मौजूदा महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद की गई है. कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.
5. (a) पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण में जीत हासिल की है, 31 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में आयोजित फाइनल में केरल को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 33वीं बार खिताब जीता. यह जीत 2016-17 सत्र में अपनी आखिरी जीत के बाद आठ साल के अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल की शानदार वापसी को दर्शाता है.
6. (d) कुशल परेरा
श्रीलंका के कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नए साल का पहला शतक जड़ते हुए धमाकेदार पारी खेली. 44 गेंदों में 101 रन की इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के जड़े. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है. चौहान ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 144 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 18 छक्के और 6 चौके शामिल थे.
7. (b) अमित शाह
''जम्मू कश्मीर और लद्दाख: युगों के माध्यम से" (Jammu Kashmir and Ladakh: Through the Ages) नामक पुस्तक का आधिकारिक तौर पर 2 जनवरी, 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली में विमोचन किया गया. यह प्रकाशन जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के ऐतिहासिक आख्यान में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो इसके समृद्ध इतिहास, सांस्कृतिक संबंधों और युगों से चली आ रही निरंतरता के बारे में जानकारी प्रदान करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation