Daily Current Affairs Quiz Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, डिजिटल प्लेटफॉर्म 'मित्रा', भारत का नया वाणिज्य दूतावास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
1. सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
(a) 'मित्रा'
(b) 'सजग'
(c) 'समर्थ'
(d) 'रोचक'
2. हाल ही में फॉय सागर झील का नाम बदल दिया गया है, यह झील किस राज्य में है?
(a) असम
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) हिमाचल प्रदेश
3. हाल ही में किस देश में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया गया?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील
4. कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस को हाल ही में किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) अर्जेंटीना
(b) उरुग्वे
(c) फ़िनलैंड
(d) ग्रीस
5. हाल ही में किस भारतीय को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) कपिल देव
(c) युवराज सिंह
(d) शिखर धवन
उत्तर:-
1. (a) 'मित्रा'
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रीवल असिस्टेंट (MITRA) नामक एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. 'मित्रा' का लक्ष्य निवेशकों के निष्क्रिय या दावा न किए गए म्यूचुअल फंड फोलियो का पता लगाना और उन्हें पुनः प्राप्त करने में मदद करना है. इसका प्रबंधन कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) और KFIN टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
2. (b) राजस्थान
राजस्थान सरकार ने अजमेर में 132 साल पुरानी फॉय सागर झील का नाम बदलकर वरुण सागर कर दिया है. इसका नाम झील बनाने वाले अंग्रेज इंजीनियर फोय के नाम पर रखा गया था. राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि नाम परिवर्तन गुलामी के प्रतीकों को हटाने और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के प्रयास को दर्शाता है.
3. (a) फ्रांस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 12 फरवरी 2025 को फ्रांस के मार्सिले में भारत के नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इसे भारत-फ्रांस संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो सांस्कृतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. यह दूतावास दक्षिणी फ्रांस में बसे भारतीय प्रवासी समुदाय को सेवाएं प्रदान करेगा.
4. (d) ग्रीस
हाल ही में ग्रीक संसद के पूर्व अध्यक्ष कॉन्स्टेंटाइन टैसौलस (Constantine Tassoulas) को ग्रीस के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. 65 वर्षीय टैसौलस ने 300 सदस्यीय संसद में 160 वोट हासिल किए, जो चौथे दौर के मतदान में आवश्यक 151 वोटों से अधिक था. वह कतेरीना सकेलारोपोलू का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल मार्च में समाप्त हो रहा है.
5. (d) शिखर धवन
शिखर धवन को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इवेंट एंबेसडर में से एक नियुक्त किया गया है, जो 19 फरवरी से मार्च 1917 तक पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा.धवन के साथ सरफराज अहमद, शेन वॉटसन और टिम साउदी को भी यह जिम्मेदारी दी गयी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation