Katra-Srinagar Vande Bharat Express: कश्मीर की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने का यदि आपका प्लान है तो आपके लिए खुशखबरी है! अब श्रीनगर जाने के लिए महंगे फ्लाइट टिकट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है. फरवरी के इस माह में कटरा से श्रीनगर के बीच इस नई वंदे भारत ट्रेन को लांच किया जा रहा है. घाटी में बढ़ता रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर इस क्षेत्र में पर्यटन को नई ऊँचाइयों पर ले जायेगा.
यह भी देखें:
आम ट्रेनों की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे क्यों नहीं होता 'X' का निशान? जानें
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत
- यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच संचालित होगी.
- दिल्ली या अन्य शहरों से आने वाले यात्रियों को पहले कटरा पहुंचना होगा और फिर वहां से वंदे भारत ट्रेन लेकर श्रीनगर जाना होगा.
- दिल्ली से कटरा और कटरा से श्रीनगर के लिए अलग-अलग टिकट बुक कराने होंगे.
विशेष डिज़ाइन वाली ट्रेन
- यह ट्रेन कश्मीर के मौसम के अनुसार तैयार की गई है.
- -30 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी यह सुचारू रूप से चल सकेगी.
- ट्रेन में सिर्फ चेयर कार कोच होंगे, जिनमें सामान्य चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं.
कितना है किराया:
- AC चेयर कार: ₹1500 से ₹1700
- एक्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹2400 से ₹2600
- 17 फरवरी को उद्घाटन के साथ ही किराए और बुकिंग की आधिकारिक घोषणा होगी.
कब होगी लांच:
न्यूज़18 के हवाले से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी 2025 को इस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यात्री वंदे भारत ट्रेन से सीधे श्रीनगर तक पहुंच सकेंगे.
कहां-कहां है स्टॉपेज:
यह ट्रेन नीचे दिए गए प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी-
- रियासी
- बक्कल
- दुग्गा
- सावलकोट
- संगलदान
- सुंबेर
- खारी
- बनिहाल
- काजीगुंड
- सदुरा
- अनंतनाग
- बिजबेहरा
- पंजगाम
- अवंतीपोरा
- रत्निपोरा
- काकापोरा
- पंपोर
फिलहाल कटरा से श्रीनगर, बाद में जम्मू से श्रीनगर
शुरुआत में यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी. कुछ महीनों बाद रूट बढ़ाकर जम्मू से श्रीनगर कर दिया जाएगा. इस रूट पर ट्रेन करीब ढाई से तीन घंटे में सफर पूरा करेगी. अब कश्मीर जाने का सफर और भी आसान, सस्ता और रोमांचक होगा!
यह भी देखें: 8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation