Current Affairs Quiz In Hindi 18 Feb 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 18 फरवरी 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त और नौसेना अभ्यास 'कोमोडो' से जुड़े सवाल शामिल है.
1. खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय द्वारा हाल ही में आयोजित वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) नए कर सुधारों पर चर्चा करना
(b) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
(c) बजट आवंटन पर चर्चा करना
(d) खान मंत्रालय की नीतियों की समीक्षा करना
2. भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव कुमार
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) ज्ञानेश कुमार
(d) सैयद अकबरुद्दीन
3. भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल के तहत कितने लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(a) 1 लाख
(b) 2 लाख
(c) 3 लाख
(d) 4 लाख
4. हाल ही में किस देश में तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?
(a) यूएसए
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) फिलीपींस
5. 5वीं बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास 'कोमोडो' का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) इंडोनेशिया
(b) मालदीव
(c) मलेशिया
(d) फिलीपींस
6. हाल ही में यूके में मानद नाइटहुड की उपाधि से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अमित शाह
(b) रघुराम राजन
(c) एन.चंद्रशेखरन
(d) अरविंद केजरीवाल
उत्तर:-
1. (b) ई-बिल की कार्यक्षमता और लाभों की जानकारी देना
खान मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक (सीसीए) कार्यालय ने हाल ही में सीसीए की अध्यक्षता में एक वर्कशॉप आयोजित की. इसमें ई-बिल प्रणाली की कार्यक्षमता और लाभों पर जानकारी दी गई. यह डिजिटल प्लेटफॉर्म बिलिंग प्रक्रिया को आसान, पारदर्शी और कुशल बनाने में मदद करता है. कार्यशाला का उद्देश्य हितधारकों को ई-बिलिंग के व्यावहारिक लाभों से अवगत कराना था.
2. (c) ज्ञानेश कुमार
भारत के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) की नियुक्ति हुई है. वह राजीव कुमार का स्थान लेंगे, जो 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय चयन समिति ने उनके नाम की सिफारिश की, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंजूरी दी.
3. (a) 1 लाख
भारत सरकार ने इंटेल इंडिया के सहयोग से एआई फॉर एंटरप्रेन्योरशिप पहल शुरू की है, जिसका लक्ष्य 2025 तक 1 लाख युवाओं को आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस (एआई) और उद्यमशीलता कौशल में प्रशिक्षित करना है. यह कार्यक्रम उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास को बढ़ाने और देश भर में युवा नवप्रवर्तकों के बीच नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
4. (d) फिलीपींस
फिलीपींस में 17 फरवरी, 2025 को भारतीय राजदूत हर्ष कुमार जैन ने सेबू में गुल्लास कॉलेज ऑफ मेडिसिन में तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया. यह आयोजन भारत और फिलीपींस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न के साथ हुआ.
5. (a) इंडोनेशिया
इंडोनेशियाई नौसेना द्वारा आयोजित 5वें बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास कोमोडो (एमएनईके) 2025 का आयोजन 16 फरवरी से इंडोनेशिया के बाली में शुरू हुआ जो 22 फरवरी तक जारी रहेगा. इस एक्सरसाइज में यूएस, रूस, चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर सहित 39 देश शामिल हैं, जिसमें 34 विदेशी युद्धपोत और 18 इंडोनेशियाई नौसेना के युद्धपोत भाग ले रहे हैं. इस वर्ष के अभ्यास का विषय "शांति और स्थिरता के लिए समुद्री साझेदारी" है.
6. (c) एन.चंद्रशेखरन
टाटा समूह के अध्यक्ष एन.चंद्रशेखरन को यूके-भारत व्यापार संबंधों को बढ़ाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए यूके में मानद नाइटहुड, विशेष रूप से ब्रिटिश साम्राज्य (सिविल डिवीजन) के सबसे उत्कृष्ट आदेश से सम्मानित किया गया है. इस मान्यता की घोषणा यूके सरकार द्वारा 14 फरवरी, 2025 को की गई थी.
यह भी देखें: IPL सैलरी की तुलना में कितनी है ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की इनामी राशि? यहां देखें डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation