Daily Current Affairs Quiz Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश प्रस्तुत कर रहा है इस हफ्ते का करेंट अफेयर्स क्विज. इसमें भारत के ओपन-एयर आर्ट वॉल संग्रहालय और अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी परीक्षा तैयारी को परखने के लिए इस क्विज में भाग लें!
1. भारत और नेपाल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने के लिए किन संस्थानों के बीच MoU पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) सीएसआईआर और इसरो
(b) सीएसआईआर और एनएएसटी
(c) डीआरडीओ और एनएएसटी
(d) नासा और इसरो
2. किस केन्द्रीय मंत्री ने 'अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन 2025' सम्मेलन का उद्घाटन किया?
(a) ज्योतिरादित्य सिंधिया
(b) अमित शाह
(c) चिराग पासवान
(d) भूपेन्द्र यादव
3. भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल संग्रहालय का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) गुवाहाटी
4. हाल ही में केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल का उद्घाटन किस नदी पर किया?
(a) यमुना
(b) कावेरी
(c) गंगा
(d) ब्रह्मपुत्र
5. ट्राइफेड ने जनजातीय व्यवसायों को सुविधाजनक बनाने के लिए किन संस्थानों के साथ रणनीतिक साझेदारी की है?
(a) मीशो, आईएफसीए, एमजीआईआरआई
(b) नाबार्ड, एसबीआई, एनएसआईसी
(c) एफएसएसएआई, एफआईसीसीआई, एमएसएमई
(d) सेबी, आरबीआई, ट्राइब्स इंडिया
उत्तर:-
1. (b) सीएसआईआर और एनएएसटी
भारत और नेपाल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में, वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और नेपाल विज्ञान तथा प्रविधि प्रज्ञा प्रतिष्ठान (एनएएसटी) ने 18 फरवरी 2025 को सीएसआईआर-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (एनपीएल), नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.
2. (d) भूपेन्द्र यादव
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेन्द्र यादव ने 18 फरवरी, 2025 को 'अपशिष्ट पुनर्चक्रण और जलवायु परिवर्तन 2025' सम्मेलन का उद्घाटन किया. भारतीय पुनर्चक्रण और पर्यावरण उद्योग संघ (आरईआईएआई) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जो भारत में पर्यावरणीय स्थिरता और आर्थिक विकास दोनों को बढ़ावा देने के लिए अपशिष्ट पुनर्चक्रण की क्षमता पर केंद्रित था.
3. (a) नई दिल्ली
भारत के पहले ओपन-एयर आर्ट वॉल संग्रहालय का उद्घाटन 18 फरवरी, 20214 को नई दिल्ली के मौसम भवन में किया गया. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150 साल की यात्रा को चिह्नित करने के लिए संग्रहालय का उद्घाटन किया.
4. (d) ब्रह्मपुत्र
हाल ही में, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री ने असम के जोगीघोपा में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल (IWT) का उद्घाटन किया. यह टर्मिनल क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बदलने और भूटान और बांग्लादेश के साथ हमारे त्रिपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तैयार है. इस टर्मिनल की आधारशिला फरवरी, 2021 में रखी गई थी. इसे 82 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है.
5. (a) मीशो, आईएफसीए, एमजीआईआरआई
जनजातीय समुदायों के व्यापार मॉडल को व्यापार से उपभोक्ता (B2C) से व्यापार से व्यापार (B2B) की ओर बढ़ाने के उद्देश्य से, भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) ने आदिवासी व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए मीशो, भारतीय पाक कला संघों के महासंघ (IFCA) और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकीकरण संस्थान (MGIRI) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation