Current Affairs Quiz In Hindi 19 May 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में ‘ऑपरेशन ओलिविया’ 2025, 'सागर में सम्मान (SMS)' पहल से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. ‘ऑपरेशन ओलिविया’ किसके द्वारा हर वर्ष संचालित किया जाता है?
(a) भारतीय नौसेना
(b) भारतीय वन सेवा
(c) भारतीय तटरक्षक बल (ICG)
(d) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
2. किस केंद्रीय मंत्री ने त्रिपुरा में एक्वा पार्क की आधारशिला रखी और मछली महोत्सव का उद्घाटन किया?
(a) नरेंद्र सिंह तोमर
(b) गिरिराज सिंह
(c) राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
(d) अनुराग ठाकुर
3. 'सागर में सम्मान (SMS)' पहल का शुभारंभ किस केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया?
(a) अश्विनी वैष्णव
(b) सर्बानंद सोनोवाल
(c) राजीव रंजन सिंह
(d) हरदीप सिंह पुरी
4. DPIIT ने क्लीन एनर्जी इनोवेशन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) GEAPP
(b) नीति आयोग
(c) वर्ल्ड बैंक
(d) IMF
5. अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(a) 18 मई
(b) 19 मई
(c) 20 मई
(d) 21 मई
उत्तर:-
1. (c) भारतीय तटरक्षक बल (ICG)
‘ऑपरेशन ओलिविया’ भारतीय तटरक्षक बल (ICG) द्वारा प्रतिवर्ष नवंबर से मई तक संचालित एक समुद्री संरक्षण मिशन है, जिसका उद्देश्य ओडिशा के समुद्री तटों पर आने वाले ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षित प्रजनन प्रक्रिया सुनिश्चित करना है। फरवरी 2025 में, इस मिशन की मदद से रुषिकुल्या नदी के तट पर रिकॉर्ड 6.98 लाख कछुओं ने सुरक्षित रूप से अंडे दिए।
2. (c) राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह)
18 मई 2025 को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक दिवसीय मछली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य में मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देना और मछुआरों को सशक्त बनाना था। इसी दिन केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कैलाशहर में ₹42.4 करोड़ की लागत वाले एकीकृत एक्वा पार्क की आधारशिला भी रखी।
3. (b) सर्बानंद सोनोवाल
‘सागर में सम्मान’ (Sagar Mein Samman-SMS) भारत सरकार की एक नई नीति पहल है, जिसे 18 मई 2025 को मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय महिला समुद्री दिवस के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा लॉन्च किया गया। इस पहल का उद्देश्य समुद्री क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें इस क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराना है।
4. (a) GEAPP
हाल ही में DPIIT और GEAPP के बीच दो वर्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत, भारत में जलवायु-प्रौद्योगिकी स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता, मेंटरशिप, पायलट परियोजनाओं के अवसर और बाजार से जुड़ाव प्रदान किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य भारत के दीर्घकालिक नेट-जीरो उत्सर्जन लक्ष्यों को हासिल करना और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना है। ENTICE चैलेंज के माध्यम से, प्रभावशाली स्वच्छ ऊर्जा समाधानों के लिए $500,000 तक का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
5. (a) 18 मई
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) हर वर्ष 18 मई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1977 में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ म्यूज़ियम्स (ICOM) द्वारा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य संग्रहालयों की भूमिका को रेखांकित करना है जो सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शिक्षा और विश्व धरोहर के संरक्षण में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं। साल 2025 का थीम "तेजी से बदलते समुदायों में संग्रहालयों का भविष्य" (The Future of Museums in Rapidly Changing Communities) है.
RBSE Rajasthan 10th 12th Result 2025: इस तारीख को जारी होगा 12वीं रिजल्ट क्या?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation