Current Affairs Quiz In Hindi 23 May 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में अमृत भारत स्टेशन योजना, "सागर भवन", ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को कितने पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया?
(a) 100
(b) 103
(c) 108
(d) 110
2. भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान का नाम क्या है?
(a) स्वच्छ भारत मिशन
(b) हरित भारत अभियान
(c) वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन
(d) मिशन जल जीवन
3. केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गोवा में किस संस्थान में "सागर भवन" और "पोलर भवन" का उद्घाटन किया?
(a) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)
(b) भारतीय मौसम विभाग (IMD)
(c) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR)
(d) भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (GSI)
4. ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता?
(a) अन्ना डल्से
(b) मनु भाकर
(c) कनक बधवार
(d) एलविना टुर्क
5. विश्व कछुआ दिवस की शुरुआत किस संस्था द्वारा की गई थी?
(a) वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)
(b) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
(c) अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR)
(d) इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN)
उत्तर:-
1. (b) 103
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों को “अमृत स्टेशन” के रूप में नामित किया गया है और इन्हें अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यह योजना देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में फैले स्टेशनों के लिए लागू की गई है और इस पर ₹1,100 करोड़ से अधिक की लागत आई है।
2. (c) वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर “वन नेशन, वन मिशन: एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन” नामक अभियान शुरू किया है। इस पहल का उद्देश्य देशभर में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) से प्रेरित है, जो लोगों को सतत जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है।
3. (c) राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR)
22 मई 2025 को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गोवा स्थित राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र (NCPOR) में “सागर भवन” और “पोलर भवन” का उद्घाटन किया। ये दोनों केंद्र अपने तरह की भारत में पहली और विश्व में भी दुर्लभ अनुसंधान सुविधाएं हैं। इन अत्याधुनिक भवनों की शुरुआत NCPOR की रजत जयंती (Silver Jubilee) के अवसर पर की गई है। यह भारत के ध्रुवीय और समुद्री अनुसंधान में बढ़ते योगदान और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में एक अहम कदम है।
4. (c) कनक बधवार
भारत की 17 वर्षीय युवा निशानेबाज़ कनक बधवार ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के दौरान महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 239 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मोल्डोवा की अन्ना डल्से, जो कि दो बार की ओलंपियन और वर्तमान यूरोपीय चैंपियन हैं, को 1.7 अंकों से पीछे छोड़ते हुए यह जीत हासिल की।
5. (c) अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR)
विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) हर साल 23 मई को मनाया जाता है और साल 2025 में इसका 25वां स्थापना वर्ष है। इसकी शुरुआत 2000 में अमेरिकन टॉर्ट्वॉयज़ रेस्क्यू (ATR) द्वारा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य लोगों को कछुओं और कछुओं की प्रजातियों के बारे में जागरूक करना और उनके संरक्षण की आवश्यकता को उजागर करना है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation