प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और आईपीएल 2020 से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
साइकिलिंग रेस: टूर डि फ्रांस स्थगित
प्रतिष्ठित टूर डि फ्रांस को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू करने की उम्मीदें टूट गई हैं. दुनिया की सबसे लोकप्रिय साइक्लिंग रेस को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है. तीन हफ्ते तक चलने वाली यह रेस हालांकि अब भी इस साल आयोजित की जा सकती है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतियोगिता 29 अगस्त से 20 सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक टूर डि फ्रांस 27 जून से नीस शहर में शुरू होना था. नए कार्यक्रम के मुताबिक टूर डि फ्रांस उस समय खत्म होगा जब नए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार पेरिस में प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन शुरू होगा.
भारतीय अर्थव्यवस्था 40 साल में पहली बार पूरे साल कमज़ोर रहेगी: नोमुरा
नोमुरा की अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉकडाउन बढ़ने के कारण 40 साल बाद वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में पूरे साल कमज़ोरी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से उत्पादन में प्रत्यक्ष 8 प्रतिशत से अधिक गिरावट आएगी. इससे पहले अर्थव्यवस्था की ऐसी सुस्ती वित्त वर्ष 1979-80 में आई थी जब जीडीपी 5.2 प्रतिशत घटी थी.
नोमुरा के अनुसार, लॉकडाउन की अवधि को 21 दिन से 40 दिन तक बढ़ाने के कारण इस समय में 8 फीसद से अधिक प्रत्यक्ष उत्पादन नुकसान होगा. मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी में 0.4 फीसद की गिरावट रहेगी. नोमुरा ने अनुमान जताया है कि 2020 में आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के लिए रिजर्व बैंक नीतिगत दरों में 0.75 प्रतिशत की और कटौती कर सकता है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच अगले नोटिस तक आईपीएल 2020 स्थगित किया गया
कोरोना वायरस लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ाए जाने के बाद आईपीएल 2020 सीज़न को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने कहा कि हमारे देश और इस महान खेल से जुड़े लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने इस प्रीमियर टूर्नमेंट के लिए कोई नई विंडो भी तय नहीं की है.
सरकार ने पिछले महीने जब 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था तब आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था. देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के मामले 10,000 के पार पहुंच गए हैं.
एशिया की वृद्धि दर इस साल शून्य रह सकती है: आईएमएफ
कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल एशिया की आर्थिक वृद्धि दर शून्य रह सकती है. यदि ऐसा हुआ तो यह पिछले 60 साल का सबसे बुरा प्रदर्शन होगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने यह आशंका व्यक्त की है. हालांकि आईएमएफ का यह भी मानना है कि गतिविधियों के संदर्भ में अन्य क्षेत्रों की तुलना में अभी भी एशिया बेहतर स्थिति में है.
आईएमएफ के अनुसार, एशिया के दो बड़े व्यापारिक भागीदार अमेरिका और यूरोप में क्रमश: छह प्रतिशत और 6.6 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान हैं. इस साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी 2019 के 6.1 प्रतिशत से गिरकर 1.2 प्रतिशत पर आ जाने की आशंका है. आईएमएफ ने कहा कि कोविड-19 के कारण एशिया में उत्पादकता में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
रोहित शर्मा दुबई स्थित कोचिंग अकादमी के ब्रांड दूत बने
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिककिंगडम’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है. यह अकादमी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद अपने ‘आनलाइन प्लेटफार्म’ के जरिये भी कोचिंग की सुविधा देगी. क्रिककिंगडम की मदद से कोचों की सेवाएं लेने के अतिरिक्त मैदान और नेट की सुविधा की बुकिंग की जा सकती है और साथ ही यह अकादमियों का प्रबंधन भी करती है.
मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस अकादमी के मेंटर में से एक हैं. इस अकादमी के साथ कम से कम 20 कोच जुड़े हैं और इनमें से अधिकांश ने जमीनी स्तर और जूनियर स्तर पर काम किया है. इन कोचों में प्रदीप इनगाले, पराग मदकइकर, सुभाष रंजने और प्रथमेश सालुंखे प्रमुख हैं. यह अकादमी चार वर्ग में कोचिंग देती है जिसमें पांच से आठ वर्ष, आठ से 13 वर्ष, 13 वर्ष से अधिक और क्लब एवं एलीट स्तर के क्रिकेटर शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation