दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हाल ही में राजधानी में ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. इसके तहत अब किसी भी प्रोजेक्ट में आने वाले पेड़ों में से 80 प्रतिशत को ट्रांसप्लांट करना अनिवार्य होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 09 अक्टूबर 2020 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी पास की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रोजेक्ट में आने वाले पेड़ों में से 80 प्रतिशत को ट्रांसप्लांट करने के साथ ही जितने पेड़ काटे जाएंगे, उससे दस गुना पौधे लगाने होंगे. उन्होंने कहा कि कम से कम 80 प्रतिशत पेड़ कही भी किसी भी प्रोजेक्ट में ट्रांसप्लांट करना होंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक पॉलिसी यह थी कि एक पेड़ काटने के बदले में 10 पौधे लगाए जाएंगे.
पैनल का गठन
दिल्ली सरकार ट्रांसप्लांटेशन करने वाली एजेंसियों का पैनल बनाएगी और संबंधित विभाग इनमें से किसी भी एजेंसी से काम करा सकेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों में से 80 प्रतिशत से कम जीवित रहने पर संबंधित एजेंसी को होने वाले भुगतान में कटौती की जाएगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार डेडीकेटेड ट्री ट्रांसप्लांटेशन सेल और स्थानीय कमेटी बना रही है.
कमेटी ट्रांसप्लांट हुए पेड़ों की जांच करेगी
कमेटी ट्रांसप्लांट हुए पेड़ों की जांच व निगरानी करेगी और सही ट्रांसप्लांटेशन होने पर प्रमाण पत्र देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत घने, पुराने और बड़े-बड़े पेड़ हैं, ये प्रकृति का आशीर्वाद हैं. उन्होंने कहा कि कई बार विकास कार्य के लिए पेड़ काटने की मजबूरी बन जाती है.
ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी में दिल्ली देश का पहला प्रदेश
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली देश का पहला प्रदेश है, जहां पर ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी पास की गई है. ट्रांसप्लांटेशन में पेड़ को नीचे से वैज्ञानिक तरीके से उखाड़ा जाता है और ट्रक में ले जाकर दूसरी जगह लगाया जाता है.
कनॉट प्लेस में लगेगा स्मॉग टावर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कैबिनेट ने प्रदूषण के खिलाफ जंग में एक और बड़ा निर्णय लिया है. कनॉट प्लेस में एक स्मॉग टावर लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री के अनुसार, चीन के बाद यह दुनिया का दूसरा स्मॉग टावर होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation