दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 अक्टूबर 2020 को एक पत्रकार वार्ता के दौरान ग्रीन दिल्ली ऐप (Green Delhi App) का शुभारंभ किया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 27 अक्टूबर 2020 को समीक्षा बैठक की. ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.
ग्रीन दिल्ली ऐप से संबंधित शिकायत निवारण प्रक्रिया को लेकर की गई समीक्षा बैठक में पर्यावरण विभाग, राजस्व विभाग, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली पुलिस, दिल्ली फायर सर्विस, एनएचएआई आदि विभागों के नोडल अधिकारी शामिल हुए. दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) धीरे-धीरे बेहद खराब होती जा रही है.
इस मौक पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ऐप पर प्रदूषण संबंधी कोई भी शिकायत और वीडियो किया जा सकता अपलोड और इसका संज्ञान लेकर तय समय सीमा में निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप पर सभी विभागों की भागीदारी होगी और जिस किसी से संबंधित शिकायत होगी, उसी के पास ऑटोमैटिकचली जाएगी.
ग्रीन दिल्ली ऐप: जानें इसके बारे में सबकुछ
• ग्रीन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर लोग कचरा जलाने, औद्योगिक प्रदूषण, धूल की शिकायतों से सरकार को अवगत करा सकेंगे.
• ग्रीन दिल्ली ऐप से मिलने वाली शिकायतों के निवारण के लिए एक समय सीमा तय होगी, इसके तहत संबंधित विभाग को शिकायत का निपटारा करना पड़ेगा.
• इस ऐप से सभी संबंधित विभाग जुड़े रहेंगे और प्रदूषण से सबंधित कोई भी शिकायत आने पर वह अपने आप ही संबंधित विभाग को चली जाएगी.
• इस ऐप से संबधित विभाग के नोडल अफसर एवं उनके अधीनस्थ अन्य अधिकारी जुड़े रहेंगे.
• यह ऐप फोटो और वीडियो शिकायत पर आधारित होगा. समय पर शिकायत का निस्तारण नहीं होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने युद्ध प्रदूषण के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत दिल्ली में अलग अलग मुहिम चलाई जा रही हैं. दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिये ग्रीन वॉर रूम भी बनाया गया है. हालांकि तमाम प्रयासों के बीच दिल्ली में वायु की गुणवत्ता का स्तर गिरता जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation