दिल्ली चुनाव रिजल्ट २०२०: दिल्ली में एक बार फिर 'आप' बड़ी बहुमत की ओर‬

Feb 11, 2020, 17:16 IST

रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) की वापसी साफ दिख रही है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है.

Delhi Election Result
Delhi Election Result

दिल्ली चुनाव रिजल्ट २०२० Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Election Results 2020) के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) की वापसी साफ दिख रही है. दिल्ली के लोगों ने 08 फरवरी 2020 को वोट डाले थे. इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (आम आदमी पार्टी), पीएम नरेंद्र मोदी (भारतीय जनता पार्टी) और सोनिया गांधी (कांग्रेस) के बीच मुख्य मुकाबला है.

भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 8:00 बजे से एकसाथ मतगणना शुरू हो गयी है. मतगणना की कड़ी में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए दिल्ली भर में करीब 21 केंद्र स्थापित किए हैं. 

पार्टी का नाम

Total

Won

Leading

आप

63

28

35

बीजेपी

07

02

05

कांग्रेस

0

0

0

Live Updates @ 04:00 pm: मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव जीता

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से चुनाव जीत लिया है. शुरुआती दौड़ में भाजपा यहां बढ़त बना रही थी, लेकिन अंत में मनीष सिसोदिया ने जीत हासिल कर ली.

Live Updates @ 01:00 pm: आम आदमी पार्टी को तीसरी जीत

आम आदमी पार्टी को तीसरी जीत भी मिल गई है. तिलकनगर सीट से आप के जरनैल सिंह जीत गए हैं. 

Live Updates @ 12:27 pm: पटपड़गंज में मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे

पटपड़गंज में मनीष सिसोदिया 1427 वोटों से पीछे चल रहे हैं, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने बढ़त बनाई . दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी तक के रुझानों में आप 55 सीटों पर आगे है. एक सीट के नतीजे आ गए हैं, जिसमें आप को जीत मिली है.

Live Updates @ 12:01 pm: सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान को मिली जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीलमपुर में आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान को जीत मिली है.

Live Updates @ 11:45 am: मनोज तिवारी ने कहा कि मझे कोई घबराहट नहीं हो रही

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के सरदार आर.पी. सिंह पीछे चल रहे हैं.

Live Updates @ 11:30 am: मनोज तिवारी ने कहा कि मझे कोई घबराहट नहीं हो रही

दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बावजूद बीजेपी के दिल्ली प्रमुख मनोज तिवारी का कहना है कि उन्हें कोई घबराहट नहीं हो रही है. उन्होंने कहा हमनें एक परीक्षा दी और अब उसके नतीजें आएंगे.

Live Updates @ 11:25 am: आम आदमी पार्टी 55 सीटों से आगे

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आप 55 सीटों पर और बीजेपी 15 सीटों पर आगे है. वोट प्रतिशत के अनुसार आप को 52 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं बीजेपी का वोट 40.20 प्रतिशत है.

Live Updates @ 11:20 am: विश्वास नगर से आप के दीपक सिंगला आगे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बढ़त मजबूत होती जा रही है.  विश्वास नगर से आप के दीपक सिंगला आगे चल रहे हैं. चांदनी चौक से कांग्रेस की अलका लांबा अभी पीछे चल रही हैं. 

Live Updates @ 11:10 am: आप विधायक कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आगे

आप विधायक तथा परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के अजीत सिंह खरखरी पीछे चल रहे हैं.

Live Updates @ 11:02 am: मनीष सिसोदिया एक बार फिर से पीछे 

पटपड़गंज विधानसभा से आम आदमी के मनीष सिसोदिया एक बार फिर से पीछे हो गए हैं. सिसोदिया 500 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Live Updates @ 10:52 am: अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया

रुझानों में अभी तक कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक कुमार वालिया कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. वहीँ बीजेपी के डॉ अनिल गोयल आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 10:42 am: ओखला से आप के अमानातुल्ला खान आगे 

ओखला से आप के अमानातुल्ला खान अब पिछड़कर आगे निकल रहे हैं. अभी वे 214 वोटों से लीड कर रहे हैं. शाहीन बाग क्षेत्र इसी ओखला विधानसभा सीट के अंतर्गत आती है.

Live Updates @ 10:35 am: कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ पटेल नगर विधानसभा सीट पर पीछे

कांग्रेस नेता हारुन यूसुफ बल्लीमारान विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे हैं. वही, आप के नेता इमरान हुसैन आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा तीरथ पटेल नगर विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं. वहीं, आप के राजकुमार आनंद आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 10:25 am: चांदनी चौक से आप के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे

चांदनी चौक से आप के प्रह्लाद सिंह साहनी आगे चल रहे हैं. वहीं, चांदनी चौक से कांग्रेस की अल्का लाम्बा पीछे चल रही है. ओखला से आप के अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बीजेपी के ब्रहम सिंह आगे चल रहे हैं. कालकाजी से बीजेपी के नेता धरमबीर सिंह आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 10:18 am: हरिनगर सीट से आप के राजकुमार ढिल्लौन आगे

दिल्ली की हरिनगर सीट से आप के राजकुमार ढिल्लौन आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी के तजिंदर बग्गा पीछे चल रहे हैं.

Live Updates @ 10:10 am: आप को अभी तक 49 प्रतिशत, बीजेपी को 44 प्रतिशत वोट मिले

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को अभी तक 49 प्रतिशत और बीजेपी को 44 प्रतिशत वोट मिले हैं.बीजेपी अभी तक 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप काफी आगे 50 सीटों पर आगे चल रही है.

Live Updates @ 10:02 am: अरविंद केजरीवाल 2026 वोटों से आगे 

नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल 2026 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता 1172 वोटों से दूसरे स्थान पर हैं. आदर्श नगर पहले राउंड में बीजेपी के राजकुमार भाटिया 1222 मतों से आप के पवन शर्मा से पीछे हैं.

Live Updates @ 09:56 am: चांदनी चौक से अलका लांबा पीछे

शकुरबस्ती से आप के सत्येंद्र जैन भी पीछे हो गए हैं. चांदनी चौक से अलका लांबा पीछे चल रही हैं. मॉडल टाउन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा आगे हो गए हैं.

Live Updates @ 09:55 am: पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया आगे

पटपड़गंज विधानसभा सीट पर रुझान तेजी से बदल रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे थे, लेकिन अभी वे आगे हो गए हैं.

Live Updates @ 09:50 am: ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे

ओखला विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्म सिंह आगे हैं.

Live Updates @ 09:42 am: पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया पीछे

कालकाजी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी आतिशी पीछे हो गई हैं. पटपड़गंज से मनीष सिसोदिया पीछे हो गए हैं.

Live Updates @ 09:37 am: ओखला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी आगे

ओखला विधानसभा क्षेत्र से इस समय बीजेपी आगे चल रही है. आप के अमानातुल्लाह पीछे हो गए हैं. आम आदमी पार्टी को 3075 वोट और बीजेपी 3289 वोटों से आगे चल रही है.

Live Updates @ 09:30 am: ग्रेटर कैलाश सीट से आप के सौरभ भारद्वाज आगे

दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज अभी 1505 वोटों से आगे चल रहे हैं. शालीमार बाग विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी बंदना कुमारी पीछे हो गई हैं. 

Live Updates @ 09:20 am: कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने हार स्वीकार किया

आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट से 1505 वोटों से आगे चल रहे हैं. अंबेडकरनगर, छतरपुर और देवली में अभी तक काउंटिंग शुरू नहीं हो पाई है. विकासपुरी से शुरुआती रुझानों को देखते हुए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट कर हार स्वीकार कर लिया.

Live Updates @ 09:15 am: सीलमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद पीछे

सीलमपुर से कांग्रेस के पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद पीछे चल रहे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल 5500 वोटों से आगे चल रहे है. इस समय आप 53 और भाजपा 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. 

Live Updates @ 09:05 am: आम आदमी पार्टी 53 सीटों से आगे

अभी तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी बेहद आगे नज़र आ रही है. आम आदमी पार्टी रुझानों में 53 सीटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी उम्मीदवार 16 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Live Updates @ 08:55 am: शालीमार बाग विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी बंदना कुमारी आगे

शालीमार बाग विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी बंदना कुमारी आगे चल रही हैं. द्वारका विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आदर्श शास्त्री पीछे चल रहे हैं. नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी कैलाश गहलोत आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 08:49 am: कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार वालिया पीछे

कृष्णा नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार वालिया पीछे चल रहे हैं. मालवीय नगर विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंच गए हैं.

Live Updates @ 08:44 am: आम आदमी पार्टी 56 सीट पर आगे

रूझानों में आम आदमी पार्टी इस समय 56 सीट पर आगे है. भाजपा 14 सीटों पर आगे है. 

Live Updates @ 08:40 am: रोहिणी से बीजेपी विजेंद्र गुप्ता आगे

रोहिणी से बीजेपी विजेंद्र गुप्ता और हरिनगर से तजिंदर पाल सिंह बग्गा आगे बने हुए हैं. कालकाजी विधानसभा सीट पर आप प्रत्याशी आतिशी आगे चल रही हैं. राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 08:35 am: बाबरपुर विधानसभा सीट पर आप नेता गोपाल राय आगे

बाबरपुर विधानसभा सीट पर आप नेता गोपाल राय आगे चल रहे हैं. शाहदरा विधानसभा सीट पर आप नेता रामनिवास गोयल आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 08:30 am: दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं

दिल्ली के शुरुआती रुझानों में, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. पटपड़गंज विधानसभा सीट पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगे चल रहे हैं. रोहिणी विधानसभा सीट पर बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 08:26 am: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वापसी साफ-साफ दिख रही है

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की वापसी साफ-साफ दिख रही है. अब तक 53 सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार 16 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Live Updates @ 08:24 am: आम आदमी पार्टी 37 सीटों पर आगे

आम आदमी पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा काफी पीछे सिर्फ 10 सीटों पर आगे है. कांग्रेस अभी तक सिर्फ 2 सीटों पर ही बढ़त बनाती दिख रही है.

Live Updates @ 08:20 am: आप का अच्छा प्रदर्शन

रुझानों में आम आदमी पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार 13 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी 03 सीट पर आगे है.

Live Updates @ 08:18 am: आम आदमी पार्टी 31 सीटों पर आगे 

रुझानों में आम आदमी पार्टी 31 सीटों पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार 11 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी सिर्फ एक सीट पर आगे है.

Live Updates @ 08:15 am: आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर आगे 

अब तक मिले रुझानों में AAP 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. उधर, बीजेपी उम्मीदवार 8 सीटों पर पर ही बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि कांग्रेस का प्रत्याशी केवल एक सीट पर आगे है.

Live Updates @ 08:10 am: BJP और AAP में कांटे की टक्कर

शुरुआती रुझानों में बीजेपी और आप में कांटे की टक्कर जारी है. दिल्ली के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं.

Live Updates @ 08:05 am:दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना शुरू

दिल्ली के सभी 21 सेंटरों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 70 विधानसभाओं के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी 6 और भारतीय जनता पार्टी 4 सीटों पर आगे बढ़ रही है. शुरुआती रुझानों में BJP और AAP में कांटे की टक्कर जारी है.

Live Updates @ 7:30 am: असेंबली सीट पर बीजेपी की ओर से सुनील कुमार यादव 

नई दिल्ली असेंबली सीट पर बीजेपी की ओर से सुनील कुमार यादव मैदान में हैं. कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर से मैदान में हैं.

दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. इस चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला आज सामने आ जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसद मतदान हुआ है, जो पिछले दो विधानसभा चुनावों के मुकाबले कम है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News