दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि सभी सरकारी कोविड-19 (Covid-19) टीकाकरण केंद्रों पर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों को एहतियाती खुराक फ्री में उपलब्ध होगी. देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में संक्रमण दर में तेजी आई है.
कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद कई शहरों में मास्क को एक बार फिर अनिवार्य किया गया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इन सबके बीच बूस्टर डोज (Booster Dose) को लेकर बड़ा फैसला किया है. बता दें दिल्ली में अब 18 साल से 59 साल तक के लोगों को सभी सरकारी केंद्र पर मुफ्त में कोरोना की ऐहतियाती खुराक (Precautionary Dose) दी जाएगी.
बूस्टर डोज कब लगवा सकते है?
बूस्टर डोज के लिए दूसरी डोज लगने के बाद से नौ महीने की अवधि का पूरा होना अनिवार्य है. बूस्टर डोज के लिए कोविन पोर्टल पर समय लेकर और सरकारी केंद्रों पर जाकर भी टीकाकरण करवा सकेंगे.
Precautionary dose to be available for free to all eligible beneficiaries of 18 to 59 years age group in all Government Covid-19 Vaccination Centres: Delhi Govt pic.twitter.com/MlNfWgBYn3
— ANI (@ANI) April 21, 2022
केंद्र सरकार ने भी हाल ही में निजी केंद्रों पर 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकों की एहतियाती खुराक की शुरुआत की थी. केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के बाद नौ महीने पूरे कर लिए हैं, वे बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं.
दिल्ली सरकार ने क्या कहा था?
दिल्ली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को जल्द ही कोरोना वायरस के टीके की एहतियाती खुराक निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार की तरफ से यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनो संक्रमण के मामलों में अचानक आई तेजी के बाद सामने आया है.
कोरोना के बढ़ते मामले
बता दें कि यह निर्णय दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है. दिल्ली में 20 अप्रैल 2022 को लगभग 60 प्रतिशत कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 5.7 फीसदी पहुंच चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation