Cornavarious in Delhi: भारत में भी कोरोना वायरस के कई मामलों की पुष्टि हो चुकी है. चीन से फैले कोरोना वायरस का कहर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. वहीं अब दिल्ली मेट्रो ने भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियात के तौर पर उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया है. डीएमआरसी ने 04 मार्च 2020 को कहा कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने परिसरों की साफ-सफाई की आवृत्ति बढ़ाएगी. डीएमआरसी ने विषाणु के संबंध में 'क्या करें', 'क्या न करें' का परामर्श जारी किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत में घातक 'कोरोना वायरस' की प्रवेश होने के बाद से यहां सतर्कता बरती जाने लगी है. इस वायरस की चपेट में आने से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वायरस को फैलने से रोकने हेतु सरकार ने हरसंभव उपाय किए हैं.
टास्क फोर्स का गठन:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि, कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने हेतु एक 'राज्य-स्तरीय टास्क फोर्स' का गठन किया है. इसकी अध्यक्षता खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे. हालांकि इस टास्क फोर्स में कई एजेंसियां, विभाग और कॉर्पोरेशन सदस्य भी हैं और सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 04 मार्च 2020 को दिल्ली सचिवालय में टास्क फोर्स की बैठक की और विभागों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया.
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु दुनिया भर के विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि एक साथ भीड़ में जमा होने से बचें. उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए मैंने फ़ैसला किया है कि किसी भी होली मिलन प्रोग्राम में शरीक नहीं होऊंगा. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने 04 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के मुद्दे पर तैयारियों और प्रतिक्रिया की समीक्षा हेतु विभिन्न मंत्रालयों की एक बैठक की अध्यक्षता की.
सफदरजंग अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मनोहर लोहिया एवं सफदरजंग अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया गया है. हमने दिल्ली सरकार के 19 अस्पताल एवं 6 प्राइवेट अस्पताल में भी इस बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज हेतु क्षमता विकसित की है. इन अस्पतालों में भी आइसोलेशन बेड एवं आइसोलेशन वॉर्ड बना रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच हेतु दिल्ली में फिलहाल दो लैब बनाई गई है. इनमें से एक एम्स एवं दूसरी एनसीडीसी में स्थित है. दोनों लैब में प्रतिदिन 250-250 नमूनों की जांच की जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग को कहा गया है कि वे सभी स्कूलों के बच्चों में कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता बनाएं. इसके अतिरिक्त स्टेट टास्क फोर्स सबकी जवाबदेही तय करेगी. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए और एहतियात बरतते हुए नोएडा के दो स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस की जांच
मुख्यमंत्री के अनुसार, 5,769 लोगों को संदेह के आधार पर कोरोना वायरस की जांच की गई थी. यह सभी दिल्ली के निवासी वे लोग हैं जो उन देशों की यात्रा करके भारत लौटे हैं, जहां कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा है.
कोरोना वायरस के भारत में कितने मामले?
भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने 04 मार्च 2020 को इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 के अब तक 28 मामले पाए गए हैं. इनमें से केरल में तीन मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार कम से कम 9 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में हैं.
दिल्ली-एनसीआर में कई और इंतजाम
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में कई और इंतजाम भी किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर 04 मार्च 2020 को एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और सरकारी अस्पतालों के डायरेक्टर और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना वायरस का पता लगाने हेतु देश के 21 हवाईअड्डों पर 6 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई है.
80 देशों में कोरोना वायरस का प्रभाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत समेत दुनिया के 80 देशों में कोरोना वायरस की महामारी फैल चुकी है. विश्वभर में 95,413 मरीज कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वायरस की चपेट में आकर करीब 3,285 लोग जान गंवा चुके हैं. चीन के बाद यदि कोई देश सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं तो वे दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation