एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनैशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर 6.34 करोड़ यात्रियों की आवाजाही रही जिससे यह दुनिया का 16वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बन गया.
यात्रियों की आवाजाही की संख्या के लिहाज से आईजीआई हवाई अड्डे ने शीर्ष 20 व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में 16वें पायदान पर जगह बनाई है.
रिपोर्ट से संबंधित मुख्य तथ्य:
• रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई और वर्ष 2016 में 22वें पायदान से उछलकर यह 16वें पायदान पर आ गया.
• रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाला एविएशन मार्केट है.
• रिपोर्ट में कहा गया है कि 10.39 करोड़ यात्रियों के साथ अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन हवाई अड्डा बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा.
• इसके बाद 9.58 करोड़ यात्रियों के आवागमन के साथ बीजिंग हवाई अड्डा दूसरे स्थान पर रहा.
• दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (8.82 करोड़ यात्री) तीसरे, तोक्यो हवाई अड्डा (8.54 करोड़ यात्री) चौथे और लॉस एंजलिस (8.45 करोड़ यात्री) पांचवें स्थान पर रहा.
• एसीआई हवाई अड्डों का वैश्विक निकाय है, जिसके दायरे में 174 देशों के 1,751 हवाई अड्डे आते हैं.
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल:
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल दुनियाभर के एयरपोर्ट का एसोसिएशन है जो अभी 641 सदस्यों के साथ काम कर रहा है. इसके अंतर्गत 1953 एयरपोर्ट और 176 देश आते हैं. जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2017 में दुनियाभर में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई.
इसका उद्देश्य आम जनता को हवाई परिवहन प्रणाली के साथ सुरक्षित, कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से उत्तम सुविधाएं प्रदान करना है. एसीआई हवाई सेवा गुणवत्ता के आधार पर हर साल विश्व भर के हवाई अड्डों की रैंकिंग करती है.
यह भी पढ़ें: भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.8% रहेगी: फिच रिपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation