दुनिया के 20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) को भी शामिल किया गया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) की रिपोर्ट के अनुसार यात्रियों की आवाजाही के आंकड़े इसमें शामिल किए गए हैं.
व्यस्त हवाई अड्डों की सूची से संबंधित मुख्य तथ्य:
• एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) की सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची 2017 में भारत 16वें पायदान पर रहा. इससे पहले वर्ष 2016 में वह 22वें स्थान पर था, यानी बीते साल वह छह पायदान चढ़ा.
• यह रैंकिंग 2017 में सबसे अधिक यात्रा वाले हवाई अड्डों के लिए शुरुआती यात्री ट्रैफिक के परिणामों पर आधारित है.
• इसके अनुसार अटलांटा का हटर्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बीते साल दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा. यहां 1030 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई. हालांकि वर्ष 2016 के मुकाबले यह 0.3 फीसद कम है.
• दिल्ली यात्रियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा और बीते साल यहां यात्रियों की संख्या 14.1 प्रतिशत बढ़कर 6.345 करोड़ रही.
20 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची:
रैंक | देश | हवाई अड्डा |
1 | यूएस | हटर्सफील्ड जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
2 | चीन | बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
3 | यूएई | दुबई इंटरनेशल एयरपोर्ट |
4 | जापान | टोक्यो इंटरनेशल एयरपोर्ट |
5 | यूएस | लॉस एंजिलस एयरपोर्ट |
6 | यूएस | ओ’ हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
7 | यूके | हीथ्रो एयरपोर्ट |
8 | हांगकांग | हांगकांग इंटरनेशल एयरपोर्ट |
9 | चीन | पुडोग इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
10 | फ्रांस | पेरिस-चार्ल्स डी गाले एयरपोर्ट |
11 | नीदरलैंड | एम्सटर्डम एयरपोर्ट |
12 | यूएस | डलास/ एफटी वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
13 | चीन | गुआंगझू बाइ उन इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
14 | जर्मनी | फ्रैंकफर्ट/ मैन एयरपोर्ट |
15 | तुर्की | अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
16 | भारत | इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
17 | इंडोनेशिया | सुकर्णो-हट्टा इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
18 | सिंगापुर | सिंगापुर चांगी एयरपोर्ट |
19 | साउथ कोरिया | इचेओन इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
20 | यूएस | डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट |
एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई):
• एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) 1991 में स्थापित विश्व के हवाई अड्डों में वैश्विक व्यापार प्रतिनिधि है.
• एसीआई, सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ हवाई अड्डों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है.
• हवाई अड्डों के लिए मानकों, नीतियों और कार्यकुशलता भी विकसित करता है. दुनिया भर के मानकों को बढ़ाने के लिए जानकारी और प्रशिक्षण के अवसर भी प्रदान करता है.
• इसके मौजूदा समय में 641 सदस्य हैं.
• इसका उद्देश्य आम जनता को हवाई परिवहन प्रणाली के साथ सुरक्षित, कुशल और पर्यावरण की दृष्टि से उत्तम सुविधाएं प्रदान करना है.
• एसीआई हवाई सेवा गुणवत्ता के आधार पर हर साल विश्व भर के हवाई अड्डों की रैंकिंग करती है.
यह भी पढ़ें: जयपुर और श्रीनगर एयरपोर्ट विश्व का सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation