उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 दिसम्बर 2016 को नोटबंदी के प्रभाव से मरे लोगों के आश्रितों हेतु आर्थिक मदद की घोषणा की. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोट बंदी के प्रभाव से मरे लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
यह मदद मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये फैसला अलीगढ़ में नोट बदलवाने गई रजिया हुसैन की मौत के बाद किया.
अखिलेश यादव ने रजिया के परिवार को पांच लाख रुपयों की आर्थिक मदद का ऐलान भी किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद से नोट बदलवाने तथा पैसे निकालने के लिए बैंकों एवं एटीएम में लंबी लाइनें लगने लगी थीं.
लाइन में कई लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ने राज्य में नोटबंदी के कारण बैंकों और एटीएम की लाइन में लगे लोगों की मौत को दुखद बताया है. उन्होंने ऐसे सभी कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों की जांच के बाद मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation