अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अधिकारियों के साथ सहयोग की कमी और सुरक्षा व्यवस्था में कमी का हवाला देते हुए अमेरिका की यात्रा प्रतिबंध हेतु नये नियमों की घोषणा की. जिसके तहत आठ देशों के नाम का उललेख किया. नए नियम खत्म होने वाले पहले आदेश का स्थान लेंगे. यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम है और शर्त आधारित हैं न कि समय आधारित है.
प्रधानमंत्री ने ‘दीनदयाल हस्तकला संकुल’ राष्ट्र को समर्पित किया
राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार ‘राष्ट्रपति के तौर पर अमेरिका और यहां के निवासियों के हित और सुरक्षा के बारे में सोचना मेरा कर्तव्य है. 18 अक्टूबर से लागू होने वाले इन नये नियमों का प्रभाव चाड, इरान, लिबिया, उत्तर कोरिया, सोमालिया, सीरिया, वेनेजुएला और यमन के नागरिकों पर होगा.
उक्त देशों के नागरिकों पर अमेरिका ने पूर्ण या आंशिक रोक प्रतिबन्ध लगाया है. सूडान मुस्लिम बहुल उन छह देशों में से एक था जिन पर पहले प्रतिबंध लगाया गया. नई सूची में सूडान का नाम हटा लिया गया. उत्तर कोरिया और चाड के नागरिकों पर पूर्ण रोक है जबकि वेनेजुएला के सरकारी अधिकारियों और उनके परिवारों पर ही यात्रा रोक लगाई गई.
इन देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के मामले में अमेरिका द्वारा खराब सुरक्षा जांच और अमेरिकी अधिकारियों के साथ समुचित सहयोग न करने का हवाला दिया गया.
नाबार्ड ने हरियाणा सरकार को 119 करोड़ रुपये का सहायता ऋण प्रदान किया
अमेरिका में ट्रम्प पर आलोचकों का आरोप था कि जनवरी में कार्यभार संभालने के बाद से ही ट्रंप देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की कोशिश में है. ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका को सुरक्षित बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार यह सूची विदेश नीति, राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद की रोकथाम के लक्ष्यों के लिए बनाई गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation