डॉ. सत्यपाल सिंह ने 04 सितंबर 2017 को नई दिल्ली में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री के पद का कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि वे इस दायित्व का निर्वाह करने का भरपूर प्रयास करेंगे.
उनसे पहले उमा भारती यह मंत्रालय संभाल रही थीं. डॉ. सत्यपाल सिंह के सम्मुख इस मंत्रालय में अनेक चुनौतियां होंगी जैसे गंगा की सफाई एवं संरक्षण. इस परियोजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक स्थायी हल नहीं निकल सका है.
डॉ. सत्यपाल सिंह
• डॉ. सिंह का जन्म 29 नवम्बर 1955 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बसोली गांव में हुआ.
• उनकी शिक्षा मेरठ और दिल्ली विश्वविद्यालय में हुई.
• इसके बाद वे शिक्षा के लिए वोलोंगोंग, आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय गये.
• रसायन शास्त्र और वाणिज्य प्रबंधन में स्नात्कोतर डॉ. सिंह ने लोक प्रशासन में पीएचडी भी की.
• वे वर्ष 1980 में भारतीय पुलिस सेवा शामिल हुए और उन्होंने पुणे, नागपुर और मुम्बई में पुलिस आयुक्त जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.
• वर्ष 2014 में वे बागपत संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए.
डॉ. सत्यपाल सिंह की कई पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं जिनमें तलाश इंसान की, साइंस एण्ड स्प्रीचुअलटी, टैक्लिंग नक्सलिजम-एन इंडियन पर्सपक्टिव मुख्य हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation