चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में 8 अगस्त 2017 को रात रिक्टर पैमाने पर 7.0 की तीव्रता वाला भूकंप आया जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई है इसमें छह पर्यटक शामिल हैं, और लगभग 250 लोगों के घायल हो गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
इसका केंद्र जियुझागु काउंटी से 35 किमी दूर जमीन में 20 किमी नीचे था. भूकंप के बाद रात्रि 11 बजे तक करीब 106 हल्के झटके भी महसूस किए गए.
चीन में भूकंप आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली में चार स्तर हैं और स्तर-1 शीर्ष पर है. इसके बाद 610 फायर अधिकारियों व सैनिकों और आठ स्निफर डॉग्स को भूकंप प्रभावित स्थल के लिए रवाना कर दिया गया. जियुझागु नेशनल पार्क के एक कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार को वहां 38,799 पर्यटक आए थे. उसने बताया कि काउंटी की एक घाटी में कई घर ध्वस्त हो गए, जो इमारतें बच गई हैं उनमें से लोगों को निकाला जा रहा है. भूकंप का सबसे ज्यादा असर पर्यटक स्थल जियुझागु काउंटी में हुआ है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
गौरतलब है कि जिस जगह पर भूकंप आया है, 2008 में उसी के पास 8.0 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था. इसमें 87,000 लोग या तो मारे गए या फिर लापता हो गए. एक स्थाइनीय रेस्त्रां कारोबारी ने बताया कि भूकंप के झटके 2008 से ज़्यादा तीव्र थे. भूकंप का जहां केंद्र था, उसके पास ही एक नेशनल पार्क है, जो पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसलिए भूकंप में कई पर्यटकों के मारे जाने या घायल होने की आशंका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation