ED Director Sanjay K Mishra: हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय के जारी मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया है ताकि मामलों को तार्किक अन्त तक पहुँचाया जा सके.
साथ ही मामलों की जाँच में निरन्तरता बनाये रखने के लिए डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाया गया है. संजय मिश्रा मूल रूप से वर्ष 2020 में रिटायर हुए थे. लेकिन उन्हें एक-एक वर्ष के दो एक्सटेंशन (सेवा विस्तार) दिए जा चुके है. यह उनका तीसरा सेवा विस्तार है.
राजस्व विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि केन्द्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 18 नवंबर, 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए यानी 18 नवंबर, 2023 तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.
ED Director Sanjay Kumar Mishra's tenure extended for another year
— Sanjiv K Pundir (@k_pundir) November 18, 2022
This will be his fifth year as ED Director.
Libies 🔥 pic.twitter.com/4CKv8RGe1N
एक्सटेंशन के लिए ऑर्डिनेंस लायी थी सरकार:
केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में, दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान (DSPI) अधिनियम और केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) अधिनियम में संशोधन करने के लिए एक अध्यादेश लाई थी. जिसमे ईडी प्रमुख और सीबीआई निदेशक को तीन एक्सटेंशन (एक-एक साल का सेवाविस्तार) देने की बात कही गयी थी जिसे बाद में संसद द्वारा पारित कर दिया गया था.
संजय कब बने थे डायरेक्ट:
संजय कुमार मिश्रा को पहली बार 19 नवंबर, 2018 को ईडी डायरेक्टर नियुक्त किया गया था और वह 2020 में रिटायर होने वाले थे. लेकिन उसके बाद से उन्हें सेवा विस्तार दिया जा रहा है. अब वह 18 नवंबर, 2023 या अगले आदेश तक को ईडी डायरेक्टर बने रहेंगे.
उनके नेतृत्व में कई हाई प्रोफाइल केस आये सामने:
संजय के कार्यकाल के दौरान ईडी कई हाई प्रोफाइल केस मामले में ICICI बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर,यस बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ राणा कपूर, कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और वेस्टलैंड घोटाले मामले में क्रिश्चियन मिशेल जेम्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था.
साथ ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी को गिरफ्तार किया था.
प्रवर्तन निदेशालय के बारे में:
प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अंतर्गत कार्य करता है. जो मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) और धन रोकथाम अधिनियम, 2002 (PMLA) के प्रावधानों के तहत कार्य करता है.
ईडी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इसके पांच रीजनल ऑफिस भी है जो चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई,कोलकाता और दिल्ली में स्थित है जिसका नेतृत्व ईडी के विशेष निदेशकों द्वारा किया जाता है.
इसे भी पढ़े
Comments
All Comments (0)
Join the conversation