एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने 23 मार्च 2016 को जेपी मार्गन के देश में म्युचुअल फंड कारोबार को खरीदने की घोषणा की. जेपी मार्गन एसेट मैनेजमेंट के एसेट करीब 7000 करोड़ रुपए के हैं.
- डील के मुताबिक एडलवाइस जे पी मार्गन एसेट मैनेजमेंट इंडिया के देश में स्थित सभी म्युचुअल फंड कारोबार और इंटरनेशल फंड ऑफ फंड्स को खरीदेगी.
- इस डील को अभी रेग्युलेटर्स से अनुमति दी जानी है.
- डील पूरी होने के बाद दोनो कंपनियों की कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 8757 करोड़ रुपए होगी.
- एडलवाइस डील के बाद जेपी मार्गन के देश में स्थित अधिकतर कर्मचारियों की सेवाएं जारी रखेगी.
- रिलायंस कैपिटल एसेट ने पिछले साल गोल्डमैन सैक्स के भारत के म्युचुअल फंड कारोबार को 243 करोड़ रुपए में खरीदा था.
- पिछले साल ही एचडीएफसी एमएफ ने मार्गन स्टैनली के एमएफ कारोबार बेचा था.
- 2012 ने एलएंडटी फाइनेंस ने फिडिलिटी का म्युचुअल फंड का कारोबार खरीदा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation