फ्रांस के नवनिर्चाचित राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रोन ने एडवर्ड फिलिप (46 वर्षीय) को फ्रांस का प्रधानमंत्री नियुक्त किया. एडवर्ड फिलिप, लौरेंट फैबियस (1984 से 1986) के बाद दूसरे सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे. फैबियस ने 37 वर्ष की आयु में सत्ता संभाली थी.
एडवर्ड फिलिप वर्ष 2010 से ला हार्वे के मेयर हैं तथा वे दक्षिणपंथी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य हैं. मैक्रोन ने सत्ता संभालने के बाद यह पहला बड़ा निर्णय लिया है.
एडवर्ड फिलिप
• एडवर्ड फिलिप को दक्षिणपंथी रिपब्लिकन पार्टी के नरमपंथी धड़े में गिना जाता है.
• वह निवर्तमान सोशलिस्ट सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
• वे एक राजनेता के अतिरिक्त लेखक भी हैं. उन्होंने उपन्यास की रचना भी की है.
• वह वर्ष 2012 में संसद के लिए चयनित किये गए थे.
• राजनीति में आने से पहले वे प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत थे.
• मैक्रोन की भांति फिलिप भी वरिष्ठ सरकारी नौकरशाहों के लिए फ्रांस के प्रतिष्ठित ईएनए कॉलेज के छात्र रह चुके हैं.
गौरतलब है कि मैक्रोन ने 07 मई 2017 को धुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट की नेता मरीन ले पेन को हराकर इतिहास रचा था. मैक्रोन को इन चुनावों में 66 प्रतिशत वोट मिले थे. मैक्रोन ने इससे पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा था और उन्होंने एक वर्ष पहले ही पार्टी का गठन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation