Elon Musk को Time magazine ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया, जानें विस्तार से

Dec 14, 2021, 17:22 IST

Person of the Year: यह खिताब किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन आफ ईयर चुना गया था.

Tesla CEO Elon Musk Named Time's 'Person of the Year 2021'
Tesla CEO Elon Musk Named Time's 'Person of the Year 2021'

Person of the Year: स्‍पेस एक्‍स के संस्‍थापक और टेस्‍ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) को टाइम मैगजीन (Time magazine) ने पर्सन आफ द ईयर घोषित किया है. टाइम का पर्सन आफ द ईयर खिताब विश्वभर में गौरव की बात है. यह खिताब किसी व्यक्ति या संस्थान के प्रभावशाली होने का परिचायक है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त रूप से पर्सन आफ ईयर चुना गया था.

आपको बता दें कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस पूर्व में पर्सन आफ द ईयर चुने जा चुके हैं. मैगजीन के मुताबिक, 50 साल के मस्क वास्तव में टेक्नोलॉजी मैग्नेट हैं. इस बारे एलन मस्क को चुने जाने की एक वजह यह भी है कि उन्होंने स्पेस टेक्नोलॉजी को एक नया आयाम दिया है. टाइम मैगजीन साल 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुन रही है.

उन्हें यह सम्मान क्यों दिया गया?

एलन मस्क कार कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं. टाइम मैगजीन के अनुसार एलन मस्क को अंतरिक्ष के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों में उनके काम के लिए चुना गया है. साथ ही मानवता को मंगल पर ले जाने की उनकी योजना और क्रिप्टोकरेंसी में उनकी रुचि के लिए भी उन्हें ये सम्मान दिया गया है.

एलन मस्क के बारे में

• एलन मस्क, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के उद्देश्य के साथ काम कर रही कंपनी स्पेसएक्स के फाउंडर और सीईओ हैं. इसके अतिरिक्त वह द बोरिंग कंपनी (The Boring Company) के भी संस्थापक भी हैं.

• वे ट्विटर पर बेहद सक्रिय होने के लिए भी जाना जाता है. ट्विटर पर उनके 6.5 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स है. एलन मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार मस्क की कुल संपत्ति 266 अरब डॉलर की है, जो दूसरे नंबर पर उनके प्रतिद्वंदी जेफ बेजोस की 200 अरब डॉलर की संपत्ति से काफी ज्यादा है.

• एलन मस्क को बचपन से ही किताबें पढ़ने का बहुत शौक था. मस्‍क की एक अंतरिक्ष अन्‍वेषण कंपनी भी हैं. भविष्‍य की कारें बनाने वाली कंपनी के साथ मस्‍क टेस्‍ला इलेक्ट्रिक कारों में लगने वाले पुर्जें और बैट्रियां भी बनाते हैं. एलन मस्क सोलर एनर्जी सिस्‍टम बनाते हैं.

• मस्‍क ने दस वर्ष की उम्र में कम्प्यूटर प्रोगामिंग सीखी थी. उन्‍होंने 12 वर्ष की उम्र में ब्‍लास्‍टर नामक एक वीडियो गेम तैयार किया था. इसको एक स्‍थानीय मैग्‍जीन ने पांच सौ अमेरिकी डालर में खरीदा था. यह मस्‍क की पहली व्‍यापारिक उपब्लिध थी. 27 वर्ष की उम्र में मस्क ने एक नई कंपनी बनाई, जिसका नाम 'एक्स डॉट कॉम’ थी.

• अपने अलग विजन के चलते एलन मस्क आज विश्वभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. गौरतलब है कि अंतरिक्ष अभियान आयोजित करने वाली कंपनी ‘स्पेस-एक्स’ के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क हाल ही में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News