इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 08 जुलाई 2020 से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है. लगभग चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शुरू हो रहा है. यह मैच खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा. टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 08 जुलाई 2020 से साउथैम्पटन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से 116 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी और ये सीमित ओवरों की क्रिकेट के चलन के बाद पिछले 46 सालों में पहला मौका होगा जबकि 100 से भी ज्यादा दिन तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया.
कोरोना महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प
कोरोना वायरस महामारी की वजह से 15 मार्च 2020 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प पड़ा है और अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जैव सुरक्षित वातावरण में खाली स्टेडियमों में इसकी शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले आखिरी मैच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में वनडे के रूप में खेला गया था.
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जून 1928 को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया था. दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 157 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. इनमें से वेस्टइंडीज ने 57 और इंग्लैंड ने 49 मैचों में जीत हासिल की है. 51 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. दोनों के बीच अब तक कुल 37 सीरीज खेली गई हैं. इनमें से वेस्टइंडीज ने 17 और इंग्लैंड ने 14 सीरीज जीती हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला
वनडे और फिर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आने से बीच बीच में कुछ अवसरों पर टेस्ट मैच 100 से अधिक दिन के अंतराल में खेले गए लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सहित विभिन्न घरेलू लीग की शुरुआत के बावजूद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था.
वेस्टइंडीज टीम को रहना पड़ा 14 दिन आइसोलेशन में
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जून के मध्य में इंग्लैंड आ गई थी और पूरे शिविर को 14 दिनों के लिए मैनचेस्टर में सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ा. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों ने कुछ क्रिकेट फॉर्म वापस पाने के लिए इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच खेले हैं.
बनाए गए खेल के नए नियम
कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा सावधानियों के रूप में, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी खेलने की स्थिति में कुछ बदलाव किए हैं. नए दिशानिर्देशों में गेंद को चमकाने के लिए लार पर प्रतिबंध और टेस्ट मैच के दौरान COVID-19 के लक्षणों को प्रदर्शित करने वाले खिलाड़ियों के सब्सटीट्यूट की अनुमति शामिल है.
लार के इस्तेमाल पर 5 रन का जुर्माना
खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है, तो अंपायर टीम को चेतावनी देगा. एक टीम को प्रति पारी दो चेतावनी तक जारी की जा सकती है लेकिन गेंद पर लार का बार-बार इस्तेमाल जारी रहा तो फील्डिंग टीम पर 5 रन का जुर्माना लगेगा और बल्लेबाजी टीम को इतने ही रन एक्स्ट्रा दे दिए जाएंगे.
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जेक क्रॉली, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, और केमर रोच.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation