कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने उमंग ऐप के जरिए पेंशनभोगियों के लिए ‘व्यू पेंशन पासबुक’ सेवा शुरू की. अंशधारक उमंग ऐप पर अपनी पासबुक डिटेल्स को देख सकेंगे, जिससे उन्हें बैलेंस पता चल जाएगा.
व्यू पासबुक:
‘व्यू पासबुक’ विकल्प को क्लिक करने पर संबंधित पेंशनभोगी को पीपीओ नंबर और अपने जन्मदिन को दर्ज करना पड़ता है. इन जानकारियों का सफल सत्यापन हो जाने के बाद संबंधित पेंशनभोगी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ‘पेंशनर पासबुक’ संबंधित पेंशनभोगी के विवरण जैसे कि उसके नाम, जन्मदिन और उसके खाते में डाली गई पिछली पेंशन रकम से संबंधित जानकारियां दर्शाने लगेगी. वित्त वर्ष के हिसाब से संपूर्ण पासबुक विवरण डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है.
उमंग ऐप के जरिए अन्य ई-सेवाएं:
उमंग ऐप के जरिए पीएफ अकाउंट की जानकारी, मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जन्म प्रमाण पत्र, गैस बुकिंग, पासपोर्ट के लिए अप्लाई, पैन कार्ड, नैशनल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. इस एप्प के जरिए डिजिटल इंडिया की सभी सेवाएं ली जा सकती हैं जिनमें आधार की लिंकिंग और डिजीलॉकर जैसी सेवाएं शामिल हैं.
यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है. इस ऐप की मदद से सीबीएसई के सभी छात्र परीक्षा सेंटर, परीक्षा परिणाम आदि की जानकारी ले सकते हैं. इस ऐप के जरिए एनसीईआरटी के सभी छात्र, टीचर, पैरेंट्स और स्कूल क्लास और सब्जेक्ट वाइज कंटेंट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी विश्वविद्यालयों में दो लाख से ज्यादा भारतीय छात्र: रिपोर्ट
कर्मचारी भविष्यऔ निधि संगठन:
• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन है.
• सदस्यों और वित्तीय लेनदेन की मात्रा के मामले में यह विश्व की सबसे बड़ा सगठन है.
• इसका मुख्य कार्यालय दिल्ली में है.
• वर्ष 1952 में कर्मचारी भविष्य निधि और प्रावधान अधिनियम 1952 के अंतर्गत इस संगठन की स्थापना हुई.
• संगठन के प्रबंधकों में केंद्रीय न्यासी मण्डल, भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रतिनिधि, नियोक्ता और कर्मचारी शामिल होतें हैं. इसके अध्यक्षता भारत के केंद्रीय श्रम मंत्री करतें हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation