रिलायस इंडस्ट्रीज के जियो प्लैटफॉर्म्स और विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के बीच एक बड़ी डील हुई है. फेसबुक ने 22 अप्रैल 2020 को जियो प्लैटफॉर्म में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 43,574 करोड़ रुपये के निवेश का घोषणा किया है. इस बड़ी डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है.
इस समझौते से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में सहायता मिलेगी तथा फेसबुक की भारत में उपस्थिति और मजबूत होगी. उसके लिए उपयोगकर्ता आधार के लिहाज से भारत सबसे बड़ा बाजार है. रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड में फेसबुक के 5.7 बिलियन डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश की घोषणा करते हैं.
जियो प्लेटफार्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो तमाम प्रकार की डिजिटल सेवाएं प्रदान करती है. इसके ग्राहकों की संख्या 38.8 करोड़ से अधिक है. जियो और फेसबुक के बीच तालमेल से 'डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी. |
फेसबुक के साथ साझेदारी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जब रिलायंस ने साल 2016 में जियो को लॉन्च किया था तब हम हर भारतीय के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और भारत को दुनिया की अग्रणी डिजिटल सोसाइटी के रूप में प्रचारित करने के सपने से प्रेरित थे. इसलिए रिलायंस के हम सभी लोग भारत के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने और बदलाव लाने हेतु हमारे साझेदार के रूप में फेसबुक का स्वागत करते हैं.
इस समझौता के बाद फेसबुक के सीइओ मार्क ज़ुकेरबर्ग ने कहा कि मैं मुकेश अंबानी और पूरी जियो टीम को उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. वहीं रिलायंस ने एक अलग बयान में कहा कि फेसबुक ने Jio प्लेटफॉर्म्स पर 4.62 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी एंटरप्राइज वैल्यू मानकर निवेश किया.
फेसबुक करोड़ों रुपये निवेश करेगा
लॉकडाउन के बीच इससे रोजगार के लाखों अवसर पैदा होने की उम्मीद है. यह निवेश भारत के प्रति फेसबुक की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो में फ़ेसबुक 43,574 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस निवेश के बाद जियो में फेसबुक की हिस्सेदारी 9.99% हो जाएगी. भारतीय टेक्नाेलॉजी सेक्टर में यह सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.
भारत में फेसबुक
फ़ेसबुक के लिए भारत विश्वभर में सबसे अधिक सुलभ बाजार है. भारत में फेसबुक दुनिया के अन्य देशों की अपेक्षा सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साइट है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारत में साल 2020 तक 34 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर बनाने का लक्ष्य रखा है. जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation