व्हाट्ऐप पे को फेसबुक ने भारत में लांच करने से पहले इसके वैश्विक संचालन हेतु लंदन को सेंटर बनाने का फैसला लिया है. व्हाट्सएप आज के समय में लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है.
फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने 24 अप्रैल 2019 को घोषणा की थी कि कंपनी भारत में व्हाट्सऐप पे लांच करने हेतु तेजी से काम कर रही है.
मुख्य बिंदु:
• फाइनेंशियल टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने डिजिटल पेमेंट सेवा पर ध्यान देने हेतु लंदन में करीब 100 लोगों को नौकरी पर रखेगी.
• व्हाट्सऐप के विश्वभर में करीब 1.5 अरब यूजर्स हैं, जिनमें भारत में तीस करोड़ यूजर्स हैं.
• रिपोर्ट के मुताबिक, कुशल इंजीनियरिंग कर्मी ऐप पर पेमेंट संचालन के साथ-साथ सुरक्षा और स्पैम केंद्रित उत्पाद बनाएंगे.
• व्हाट्सऐप के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) मैथ्यू इमेडा के मुताबिक, व्हाट्सऐप वास्तव में वैश्विक सेवा है. ये टीमें विश्वभर में हमारे यूजर्स को व्हाट्सऐप पेमेंट्स और अन्य फीचर्स उपलब्ध कराने में सहायता करेंगे. विश्वभर में करीब 400 कर्मी व्हाट्सऐप के हैं.
• कंपनी के मुताबिक, भारत में करीब 10 लाख लोगों ने व्हाट्सऐप पे का परीक्षण किया है.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
फेसबुक ने पेमेंट सर्विस चलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सफाई दी
फेसबुक ने वाट्सएप के तहत पेमेंट सर्विस चलाने के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में सफाई दी है. कंपनी ने 03 मई 2019 को सर्वोच्च न्यायालय को बताया है कि वह अपनी पेमेंट सर्विस का ट्रायल कर रही है. सर्विस को पूरी तरह लान्च करने के पहले वह डेटा लोकेलाइजेशन पर सर्वोच्च न्यायालय के मानदंडों का पालन सुनिश्चित करेगी.
एनजीओ सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टेमेटिक चेंज (सीएएससी) की याचिका पर जस्टिस आरएफ नरीमन और विनीत सरन की बेंच सुनवाई कर रही है. इसमें कहा गया है कि वॉट्सएप ने डेटा लोकेलाइजेशन के बारे में सर्वोच्च न्यायालय के मानदंडों का पालन नहीं किया है.
Download our Current Affairs & GK app from Play Store/For Latest Current Affairs & GK, Click here
Comments
All Comments (0)
Join the conversation