FDA ने फाइजर के बूस्टर डोज को दी मंजूरी, जानिए किन लोगों को लगेगी तीसरी खुराक

Sep 23, 2021, 16:37 IST

FDA approves booster shots: अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हाल ही में एक्सपर्ट ने कोरोना से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज देने की सिफारिश की थी. 

FDA approves Pfizer Covid-19 booster shots for Americans ages 65 and older
FDA approves Pfizer Covid-19 booster shots for Americans ages 65 and older

FDA approves booster shots: विश्वभर में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका में फाइजर कोविड बूस्‍टर डोज (pfizer Covid Booster Dose) को मंजूरी दे दी गई है. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने फाइजर कोविड बूस्‍टर डोज को मंजूरी दे दी है. अमेरिका में अब 65 साल से ज्यादा और हाई रिस्क के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

एफडीए ने 65 से अधिक और उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए ही फाइजर कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी है. अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामलों में बढ़ोतरी के बीच हाल ही में एक्सपर्ट ने कोरोना से अतिरिक्त सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज देने की सिफारिश की थी. इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि जल्द ही सभी अमेरिकियों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगी.

बूस्‍टर डोज दिए जाने की मंजूरी

फाइजर और एफडीए ने 16 साल के अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्‍टर डोज दिए जाने की मंजूरी मांगी थी. हालांकि विशेषज्ञ सलाहकारों के पैनल ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया. उन्‍होंने साफ तौर पर कहा कि बूस्‍टर डोज केवल 65 साल से अधिक उम्र के लोगों या फिर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को ही दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही पैनल ने कहा कि बूस्‍टर डोज युवाओं के लिए खरतनाक साबित हो सकता है.

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है और कहा है कि प्राथमिकता दो खुराक का पूर्ण टीकाकरण का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि भारत की प्राथमिकता सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने की है और यह जारी रहेगा. सरकार का लक्ष्य साल के अंत तक सभी का वैक्सीनेशन करना है.

8 महीने बाद बूस्टर डोज देने की सिफाऱिश

हाल ही में अमेरिकी विशेषज्ञों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 8 महीने बाद हर उम्र के लोगों को बूस्टर डोज देने की सिफाऱिश की थी. लेकिन एफडीए के पैनल ने इसके विपरीत फैसला किया. एफडीए से अगले कुछ दिनों में बूस्टर पर निर्णय लेने की उम्मीद है, लेकिन आमतौर पर एफडीए समिति की सिफारिशों का ही पालन करता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News