भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) अमेरिकी कूरियर सेवा कंपनी फेडेक्स के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे. फेडेक्स ने 28 मार्च 2022 को एक बयान जारी कर सुब्रमण्यम की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा कि वे कंपनी के चेयरमैन एवं मौजूदा सीईओ फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ की जगह लेंगे. उनकी नियुक्ति 01 जून 2022 से प्रभावी होगी.
हालांकि फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ कार्यकारी चेयरमैन के रूप में कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे. स्मिथ ने कहा कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी कंपनी फेडेक्स (FedEx) को सुब्रमण्यम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. स्मिथ ने कहा कि वे अपने नए रोल में बोर्ड प्रशासन के साथ-साथ कंपनी को स्थिरता और अपडेशन में मदद करेंगे.
FedEx की स्थापना
राज सुब्रमण्यम ने कहा कि स्मिथ ने 1971 में FedEx की स्थापना की थी. उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी एवं सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक की स्थापना की है. बता दें कि FedEx के वैश्विक स्तर पर 6,00,000 कर्मचारी हैं. सुब्रमण्यम को साल 2020 में FedEx के निदेशक मंडल में चुना गया था और वे अब भी बोर्ड में बने रहेंगे.
जानें Raj Subramaniam के बारे में
राज सुब्रमण्यम मूल रूप से त्रिवेंद्रम से हैं और वर्ष 1987 में आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका चले गए थे.
फेडएक्स के साथ साल 1991 से जुड़े हुए हैं और वे साल 2020 में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किए गए थे.
वे कंपनी में सीओओ, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आदि पदों पर भी रह चुके हैं.
उन्होंने आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री की पढ़ाई की है. उन्होंने फिर सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री ली. उन्होंने उसके बाद एस्टिन के टेकसास यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.
राज सुब्रमण्यम फेडेक्स कॉरपोरेशन के अतिरिक्त फर्स्ट हराइजन कॉरपोरेशन के बोर्ड मेंबर रह चुके हैं. वे कई महत्वपूर्ण संस्थाओं के सदस्य हैं.
उन्हें कॉरपोरेट जगत में उनके योगदान के लिए आईआईटी-मुंबई ने सम्मानित किया था. उन्हें यूनिवर्सिटी ऑफ मेम्फिस में फोगेलमैन कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation