अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द कर दिया है. भारत को 2022 में इसकी मेजबानी का अधिकार सौंपा गया है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस खेल के आयोजन को स्थगित करना पड़ा है.
इस टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण 2021 के लिए स्थगित किया गया. यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया. भारत अब 2022 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप और कोस्टा रिका 2022 अंडर-20 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.
फीफा ने जारी बयान में क्या कहा?
फीफा की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि इन टूर्नामेंटों (अंडर-17 महिला और अंडर-20 महिला विश्व कप) को आगे के लिए स्थगित करने में असमर्थता के के कारण कोविड-19 के लिए गठित फीफा परिसंघ कार्य समूह की सिफारिशों पर दोनों आयु वर्ग के 2020 चरण को रद्द करने के साथ ही उन्हें अगले आयोजन का अधिकार दिया गया है.
Although, due to COVID-19, FIFA Under-17 Women's World Cup 2020 India is canceled, I'm grateful to FIFA for awarding the #U17WWC 2022 to India again! I would like to assure that Govt will provide all the necessary support for a successful & memorable World Cup⚽️ pic.twitter.com/bUan7CNQdv
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) November 17, 2020
दोनों विश्व कप का आयोजन 2022 में
फीफा-परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह ने सभी हितधारकों से सलाह लेने के बाद अंडर-17 महिला विश्व कप के साथ ही अंडर-20 महिला विश्व कप 2020 को भी रद्द कर दिया. दोनों विश्व कप का अगला आयोजन साल 2022 में होगा जिसकी मेजबानी मौजूदा मेजबान देशों के पास रहेगी.
टूर्नामेंट के 2022 संस्करणों के बारे में फीफा और संबंधित मेजबान सदस्य संघों के बीच आगे के परामर्श के बाद ब्यूरो ने कोस्टा रिका को फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप 2022 और भारत को फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप 2022 की मेजबानी सौपी है.
पृष्ठभूमि
इससे पहले भारत में इस विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अगले साल (2021) फरवरी- मार्च के लिए स्थगित कर दिया था. इसके चलते अब भारत को मेजबानी के लिए दो साल का इंतजार करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation