प्रसिद्ध निर्देशक कुंदन शाह का 07 अक्टूबर 2017 को मुंबई में निधन हो गया. वे 69 वर्ष के थे. कुंदन शाह ने पुणे के भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से निर्देशन की पढ़ाई की थी और वर्ष 1983 में आई ‘जाने भी दो यारो’ से फीचर फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था.
कुंदन शाह को सबसे ज्यादा 'जाने भी दो यारों', 'कभी हां कभी ना' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्मों के साथ कुंदन शाह ने 'नुक्कड़' और 'वागले की दुनिया' जैसे टेलीविजन शोज में भी काम किया था. उन्हें कॉमेडी फिल्में और नाटक बनाने में महारत हासिल थी. कुंदन शाह ने शाहरुख से लेकर प्रीति जिंटा तक कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया.
प्रसिद्ध रॉकस्टार टॉम पैटी का निधन
कुंदन शाह के बारे में:
कुंदन शाह का जन्म 19 अक्टूबर 1947 को हुआ था. कुंदन शाह की आखिरी फिल्मत 'पी से पीएम तक' थी. ये फिल्म वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी. कुंदन शाह की पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर 'जाने भी दो यारों' थी. ये फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है. उन्हें इस फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. कुंदन शाह ने वर्ष 2015 में अपने पूर्व संस्थान एफटीआईआई में छात्र विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा दिया था.
कुंदन शाह ने कई टीवी सीरियल को बनाने के बाद सिनेमा से सात साल का ब्रेक लिया. उन्होंने इसके बाद वर्ष 1993 में ‘कभी हां, कभी ना’ से वापसी की. वर्ष 2000 में आई उनकी प्रीति जिंटा, सैफ अली खान अभिनीत फिल्म ‘क्या कहना’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. कुंदन शाह ऐसे निर्देशक थे, जिन्हों ने भारतीय सिनेमा में पहली बार व्यं ग्यासत्म क कॉमेडी विधा को लोगों के सामने रखा था.
वरिष्ठ अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation