नासा ने 11 जुलाई 2022 को ब्रह्मांड की जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई पहली रंगीन छवि जारी की. बता दें यह अब तक देखे गए ब्रह्मांड का उच्चतम-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीर है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस पहली रंगीन छवि के बारे में जानकारी दी. राष्ट्रपति बाइडन ने वेब की पहली छवि में से एक को जारी किया है तथा कहा कि यह ब्रह्मांड का अब तक का सबसे गहरा दृश्य है.
अमेरिका राष्ट्रपति ने जो बाइडेन ने इसे जारी करते हुए कहा कि वेब स्पेस टेलीस्कोप से पहली छवि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण का प्रतिनिधित्व करती है. जो बाइडन ने एक ट्वीट में कहा कि वेब स्पेस टेलीस्कोप से पहली तस्वीर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. यह खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष के साथ अमेरिका एवं पूरी मानवता हेतु अच्छा दिन है.
👀 Sneak a peek at the deepest & sharpest infrared image of the early universe ever taken — all in a day’s work for the Webb telescope. (Literally, capturing it took less than a day!) This is Webb’s first image released as we begin to #UnfoldTheUniverse: https://t.co/tlougFWg8B pic.twitter.com/Y7ebmQwT7j
— NASA Webb Telescope (@NASAWebb) July 11, 2022
पांच ब्रह्मांडीय लक्ष्यों का खुलासा
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने छवियों के पूर्वावलोकन के दौरान अपना उत्साह व्यक्त किया और कहा कि यह हम सभी के लिए एक बहुत ही रोमांचक क्षण है. आज ब्रह्मांड के लिए एक रोमांचक नया अध्याय है. नासा ने हाल ही में जेम्स वेब के पहले पांच ब्रह्मांडीय लक्ष्यों का खुलासा किया था. इनमें शामिल कैरिना नेबुला, WASP-96b, दक्षिणी रिंग नेबुला, स्टीफ़न की पंचक और SMACS 0723 थे.
लक्ष्यों का चयन
लक्ष्यों का चयन एक अंतरराष्ट्रीय समिति द्वारा किया गया था. इसमें नासा, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी, कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी और बाल्टीमोर में स्पेस टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट के सदस्य शामिल थे. राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में नासा के प्रशासक बिल नेल्सन की मौजूदगी में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा ली गई पहली तस्वीर जारी की.
नासा अधिकारी ने क्या कहा?
नासा अधिकारी नेल्सन ने एक बयान में कहा कि यह हमारे ब्रह्मांड की अब तक की सबसे गहरी छवि है. दस बिलियन डॉलर के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई यह पहली छवि समय एवं दूरी दोनों में अब तक की सबसे दूर की है.
वेब टेलीस्कोप: एक नजर में
वेब टेलीस्कोप अंतरिक्ष में प्रक्षेपित सबसे शक्तिशाली दूरबीनों में से एक है. नासा के उप प्रशासक पाम मेलरॉय के एक बयान के मुताबिक, इस मिशन में 20 सालों तक संचालित करने हेतु पर्याप्त अतिरिक्त ईंधन क्षमता है.
बता दें कि जेम्स स्पेस टेलीस्काप दुनिया का सबसे शक्तिशाली टेलीस्काप है जिसे नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कनाडाई स्पेश एजेंसी ने मिलकर बनाया है. इसमें एक गोल्डन मिरर लगा हुआ है, जिसकी चौड़ाई लगभग 21.32 फीट है. यह मिरर बेरिलियम से बने 18 षटकोण टुकड़े को जोड़कर बनाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation