विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा 04 दिसंबर 2018 को विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की गई. इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार आठवीं बार पहले स्थान पर रही हैं. उनके बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे दूसरे स्थान पर हैं.
हाल ही में जारी इस सूची में भारत की चार महिलाएं - रोशनी नाडार मल्होत्रा, किरन मजूमदार शॉ, शोभना भारतीय तथा प्रियंका चोपड़ा शामिल हैं. सूची जारी करते समय पत्रिका के उपाध्यक्ष मेडिया मोइरा फोर्ब्स ने कहा कि विश्व की सर्वाधिक ताकतवर महिलाएं विपरीत परिस्थितियों में अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं.
भारत के संदर्भ में फ़ोर्ब्स की सूची:
रोशनी नाडार मल्होत्रा (37 वर्ष)
• फ़ोर्ब्स द्वारा रोशनी नाडार मल्होत्रा को 51वां स्थान दिया गया है.
• फ़ोर्ब्स के अनुसार, रोशनी नाडार मल्होत्रा वर्ष 2009 में एचसीएल की सीईओ बनी थीं तथा एक वर्ष बाद वे एचसीएल की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गईं.
• वे 8.1 बिलियन डॉलर के उद्यम के लिए सभी रणनीतिक निर्णयों के लिए ज़िम्मेदार हैं, जो प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और इंफोसिसस्टमेंट में संचालित होती है.
• वर्ष 1976 में शिव नाडार द्वारा स्थापित एचसीएल आज भारत में आईटी क्षेत्र की धुरी बन चुका है.
• रोशनी शिव नाडार फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं. यह ट्रस्ट भारत में टॉप कॉलेज और स्कूल स्थापित कर चुका है.
किरन मजूमदार शॉ (65 वर्ष)
• फ़ोर्ब्स द्वारा किरन मजूमदार शॉ को 60वें स्थान पर रखा गया है.
• फ़ोर्ब्स के अनुसार, मजूमदार शॉ भारत की सबसे अमीर महिला हैं तथा 1978 में स्थापित बायोफार्मास्यूटिकल फर्म की संस्थापक हैं.
• बायोकॉन भारत की पहली कम्पनी है जिसे यूएसएफडीए अप्रूवल मिला है.
• उनके द्वारा स्थापित मजूमदार शॉ मेडिकल सेंटर में कैंसर की दवा तथा उपचार के लिए अनुसंधान किया जा रहा है.
शोभना भारतीया (61वर्ष)
• फ़ोर्ब्स की सूची में शोभना भारतीया को 88वें स्थान पर रखा गया है.
• वे भारत की सबसे बड़ी मीडिया कम्पनियों में से एक एचटी मीडिया की चेयरपर्सन तथा संपादकीय निदेशक हैं.
• उनके नेतृत्व में यह मीडिया समूह चार एफएम चैनल तथा विभिन्न वेबसाइट भी चलाता है.
• वर्ष 2013 में शोभना भारतीय ने बिज़नस साप्ताहिक पत्रिका मिंट एशिया को सिंगापुर में लॉन्च किया था.
प्रियंका चोपड़ा (36 वर्ष)
• फ़ोर्ब्स द्वारा प्रियंका चोपड़ा को 94वां स्थान दिया गया है.
• उन्हें भारत की सफलतम अभिनेत्रियों में से एक बताया गया जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी सफलता हासिल की है.
• प्रियंका चोपड़ा ने भारत के स्थानीय फिल्म मेकर्स एवं उभरते कलाकारों को प्लेटफार्म देने के लिए पर्पल पेबल पिक्चर्स (Purple Pebble Pictures) नामक प्रोडक्शन कम्पनी आरंभ की है.
• उन्हें यूनिसेफ की गुडविल एम्बेसडर बनाया जा चुका है. साथ ही उन्हें यूएन फाउंडेशन गर्ल अप चैंपियन भी घोषित किया गया.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रसार के लिए प्रियंका चोपड़ा फाउंडेशन भी आरंभ किया है.
वैश्विक संदर्भ में सूची
• इस सूची में अंतरराष्ट्रीय वित्त कोष की प्रबंध निदेशक क्रीस्टिन लागराडे तीसरे, जेनरल मोटर की कार्यकारी अधिकारी मैरी बर्रा चौथे और फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट की कार्यकारी अधिकारी ए जॉनसन पांचवें स्थान पर हैं.
• मेलिंडा गेट्स छठे, सुसान वोजिकी सातवें, ऐना पेट्रीशिया आठवें, मर्लिन ह्यूसन नौंवें तथा गिन्नी रोमेत्ति दसवें स्थान पर हैं.
• ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को 23वां स्थान मिला है जबकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को 26वां स्थान दिया गया है.
• फ़ोर्ब्स द्वारा प्रतिवर्ष विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची जारी की जाती है.
यह भी पढ़ें: नवंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation