फ़ोर्ब्स ने सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 कलाकारों की सूची जारी की

फ़ोर्ब्स की सूची में बॉलीवुड के दो अभिनेताओं अक्षय कुमार और सलमान खान को शामिल किया गया है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल नहीं है.

Jul 18, 2018, 09:37 IST
Forbes released Worlds Highest Paid Entertainers 2018
Forbes released Worlds Highest Paid Entertainers 2018

फोर्ब्स द्वारा 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 हस्तियों की सूची जारी की गई है. इस सूची में बॉलीवुड के दो अभिनेताओं अक्षय कुमार और सलमान खान को शामिल किया गया है.

इस सूची में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम शामिल नहीं हुआ है. पिछले काफी समय अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल होता आया है.

फ़ोर्ब्स सूची के मुख्य बिंदु


•    फोर्ब्स 2018 सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का सूची में 76 वें और सलमान खआन 82 वें स्थान पर नाम है.

•    फोर्ब्स की सूची में प्रथम स्थान अमेरिकी मुक्केबाज फ्लोयड मेवेदर ने हासिल किया.

•    फ्लोयड मेवेदर की सालभर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर यानी 19.14 अरब रुपए रही है.

•    फोर्ब्स की सूची में कहा गया है कि इन 100 लोगों की पिछले 12 महीने की कुल कमाई पिछले साल के मुकाबले 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

•    इस सूची में टीवी स्टार जॉर्ज क्लूनी पर दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर महिला बिजसमैन काइली जेनर हैं.

•    इस सूची में दसवें नंबर पर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं.

अक्षय और सलमान की कमाई

फ़ोर्ब्स के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार (50) ने इस साल 4.05 करोड़ डॉलर (लगभग 3.07 अरब रुपये) की कमाई की है. ‘टॉयलेट, एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी हिट फिल्में देने के साथ ही अभिनेता ने करीब 20 ब्रैंड का प्रचार कर भी मोटी कमाई की. फोर्ब्स के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने इस साल 3.77 करोड़ डॉलर (लगभग 2.57 अरब रुपये) की कमाई की. लिस्ट में टॉप पोजिशन पर काबिज मुक्केबाज मेवेदर की साल भर की कमाई 28.5 करोड़ डॉलर (लगभग 19.49 अरब रुपये) रही.



फोर्ब्स के बारे में जानकारी

•    फोर्ब्स इन्कॉर्पोरेट, एक निजी स्वामित्व वाली प्रकाशन एवं मीडिया कंपनी है जिसका प्रमुख प्रकाशन एक द्वि-साप्ताहिक पत्रिका फोर्ब्स है.

•    वर्ष 1917 में बर्टी चार्ल्स फ़ोर्ब्स, जिसे बी.सी.फ़ोर्ब्स के रूप में जाना जाता है ने शीर्ष निर्णयकर्ताओं के लिए तैयार किये गए द्विमासिक प्रकाशन फ़ोर्ब्स पत्रिका की शुरुआत की.

•    वर्तमान में स्टीव फ़ोर्ब्स, फोर्ब्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं.

•    फ़ोर्ब्स समय समय पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए रैंकिंग जारी करता रहता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News