ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर Rod Marsh का निधन, जानें सबकुछ

Mar 4, 2022, 11:17 IST

Rod Marsh passes away: आपको बता दें कि उन्हें पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ा था और वे कोमा में चले गए थे. 

Australian legendary wicketkeeper Rod Marsh dies at age 74
Australian legendary wicketkeeper Rod Marsh dies at age 74

Rod Marsh passes away: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) का हाल ही में निधन हो गया है. वे 74 साल के थे. आपको बता दें कि उन्हें पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ा था और वे कोमा में चले गए थे. लगभग एक हफ्ते तक कोमा में रहने के बाद उनका निधन हो गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष डॉ लचलान हेंडरसन ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट और उन लोगों के लिए बहुत दुखद घटना है, जिन्होंने रोड मार्श को प्यार किया एवं उनकी तारीफ की. संन्यास लेने के समय मार्श विश्व के सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर थे.

रॉड मार्श: एक नजर में

उन्होंने साल 1970 से साल 1984 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेले थे. उन्होंने 2016 तक ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता की भी भूमिका निभाई थी.

उनके नाम 96 टेस्ट मैच में 355 शिकार थे. वे अभी ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल टेस्ट विकेटकीपर हैं. 416 शिकार के साथ एडम गिलक्रिस्ट पहले स्थान एवं 395 शिकार के साथ इयान हीली दूसरे स्थान पर हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों की करियर में सहायता की है. वे टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज थे.

उनके नाम 150 टेस्ट पारियों में 26.51 की औसत से 3633 रन हैं. इसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने वनडे में 1225 रन बनाए हैं.

उन्होंने 257 प्रथम श्रेणी मैचों में 11067 रन बनाए. उनका औसत 31.17 का था. उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ियों को पहचानने, उनको कोचिंग देने तथा बाद में मेंटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी.

वे दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व कोचिंग अकादमी के पहले प्रमुख थे. उन्हें 2014 में ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति का अध्यक्ष चुना गया तथा वे दो साल तक इस पद पर रहे.

मार्श को साल 1985 में स्पोर्ट ऑस्ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. उनके बेहतरीन रिकॉर्ड का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सबसे सफल विकेटकीपरों की सूची में आज भी टॉप-5 में मौजूद है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News