अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के पूर्व अध्यक्ष जोआओ हेवालांगे का 16 अगस्त 2016 को रियो डी जेनेरियो (ब्राज़ील) में निधन हो गया. वे 100 वर्ष के थे.
हावेलांगे फीफा के अध्यक्ष के रूप में दूसरे ऐसे व्यक्ति थे जिनका कार्यकाल सबसे अधिक लम्बा था.
जोआओ हावेलांगे
• 8 मई 1916 को जन्में हावेलांगे एक ब्राज़ीलियन वकील, व्यापारी एवं एथलीट थे.
• वे 1974 से 1998 तक सातवें फीफा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे.
• उन्हें अप्रैल 2013 को त्यागपत्र देने के पश्चात् फीफा का माननीय अध्यक्ष घोषित किया गया.
• वे स्टैनले रौस के स्थान पर निर्वाचित हुए जबकि उनके स्थान पर सैप ब्लैटर का चयन किया गया.
• वे 1963 से 2011 तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य भी रहे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation