पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ने 12 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पिछले 12 साल में वह काफी हॉकी खेल चुके हैं और अब युवाओं के लिए जिम्मेदारी लेने का समय आ गया है.
सरदार सिंह ने कहा कि उन्होंने एशियाई खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह फैसला लिया है, जिसमें भारत अपने खिताब का बचाव करने में असफल रहा और उसे कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि वह घरेलू सर्किट में हॉकी खेलना जारी रखेंगे.
सरदार सिंह के बारे में:
• सरदार सिंह का जन्म 15 जुलाई 1986 सिरसा, हरियाणा में हुआ था.
• वे भारत के फील्ड हॉकी खिलाड़ी हैं.
• इन्हें सरदारा सिंह के नाम से भी जाना जाता है.
• सरदार सिंह ने 350 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कमान संभाली है.
• वे वर्ष 2008 से वर्ष 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान भी रहे.
• वर्ष 2008 सुल्तान अजलन शाह कप में टीम की अगुआई के दौरान वह भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने थे.
• सरदार ने भारत के लिए सीनियर टीम में पदार्पण पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2006 में किया था और इसके बाद से वह टीम की मध्यपंक्ति में अहम खिलाड़ी बने हुए थे.
• उन्हें वर्ष 2012 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2015 में पद्म श्री से नवाजा गया.
• उन्होंने दो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है.
यह भी पढ़ें: नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब जीता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation