मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और पहली लोकसभा के सदस्य रहे रिशांग किशिंग का 22 अगस्त 2017 को निधन हो गया. वे 96 वर्ष के थे.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया और उन्हें मणिपुर का प्रमुख नेता बताया तथा कहा कि उनका मानवता, सामाजिक सौहार्द और साफ-सुथरी राजनीति में यकीन था. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया.
रिशांग किशिंग
• रिशांग किशिंग वर्ष 1952 में पहली बार सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
• रिशांग किशिंग देश के सबसे उम्रदराज सांसद भी रह चुके हैं.
• वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशिंग वर्ष 1980 से 1988 और वर्ष 1994 से 1997 के बीच मणिपुर के मुख्यमंत्री रहे थे.
• उन्होंने लोकसभा में दो कार्यकाल भी पूरा किया था.
• वे वर्ष 2014 में राज्यसभा के सबसे उम्रदराज सदस्य के रूप में सेवानिवृत हुए थे.
• उन्होंने वर्ष 1964 में जवाहरलाल नेहरु के आग्रह पर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation