पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई. अहमद का 1 फरवरी 2017 को निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. संसद के बजट सत्र के पहले दिन संयुक्त सत्र में जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण चल रहा था, उसी दौरान ई अहमद को कार्डियक अरेस्ट हुआ एवं वे बेहोश होकर गिर गए थे.
ई. अहमद के बारे में:
• ई. अहमद का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था.
• ई अहमद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष थे.
• वे केरल के मल्लापुरम सीट से लोकसभा सदस्य चुने गए थे.
• वे पेशे से वकील थे और उन्होंने विधानसभा के सदस्य को तौर पर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.
• पहली बार वे वर्ष 1991 में लोकसभा के लिए चुने गए थे.
• वे वर्ष 2004 से वर्ष 2009 के बीच मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश राज्य मंत्री थे.
• वे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेशनल प्रेसिडेंट थे.
• वे दसवीं लोकसभा, ग्यारहवीं लोकसभा, बारहवीं लोकसभा, तेरहवीं लोकसभा तथा पंद्रहवीं लोकसभा सांसद के सदस्य रह चुके हैं.
• वे वर्ष 2009 से वर्ष 2011 तक रेल राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
• उन्होंने ह्यूमन रिसोर्स मंत्री के तौर पर भी काम किया है.
• वे गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, तिरुवनंतपुरम से बी.ए. तथा बी.एल. की डिग्रियाँ प्राप्त की हैं.
• ई. अहमद केरल के प्रमुख राजनेताओं में से एक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation