भारत के चार नाविकों ने इस वर्ष के टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करके इतिहास रच दिया है. विष्णु सर्वानन्द तथा गणपति चेंगप्पा और वरुण ठक्कर की जोडी ने ओमान में चल रहे एशियाई क्वालिफायर्स में यह लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले नेथ्रा कुमानन, मुसन्नाह ओपन चैम्पियनशिप में लेजर रेडियल मुकाबले में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला नाविक बन गई.
पहली बार ऐसा होगा जबकि टोक्यो में होने वाले खेलों में देश के चार सेलर (नाविक) हिस्सा लेंगे. 07 अप्रैल को नेत्रा कुमानन टोक्यो खेलों के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला सेलर बनी थीं. उन्होंने मुसानाह ओपन चैंपियनशिप के जरिए लेजर रेडियल स्पर्धा में क्वालिफाई किया. यह प्रतियोगिता एशियाई ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट था.
I congratulate Indian athletes Nethra Kumanan, KC Ganapathy and Varun Thakkar who have qualified for Tokyo Olympic in sailing. I'm particularly proud of the quota of Nethra, who is India's first-ever female sailor to qualify for the Olympics! pic.twitter.com/SwhJoAw1Vo
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 8, 2021
खेल मंत्री किरेन रिजिजू
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया कि मैं विष्णु सरवनन को बधाई देता हूं जिन्होंने मुसानाह चैंपियनशिप के जरिए टोक्यो ओलंपिक की लेजर स्टैंडर्ड क्लास सेलिंग स्पर्धा में क्वालिफाई किया. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी सभी खेलों में छाप छोड़ रहे हैं.
I congratulate Vishnu Saravanan who has qualified for Tokyo Olympic in the Laser Std Class Sailing event at the Mussanah Championships. Our athletes are making a mark in all disciplines! pic.twitter.com/sS7oRKb6sE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 8, 2021
ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में चुनौती
भारत पहली बार ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेगा. अब तक भारत ने ओलंपिक की सिर्फ एक ही स्पर्धा में चुनौती पेश की थी लेकिन चार मौकों पर उसके दो सेलर खेलों के महाकुंभ में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय
08 अप्रैल 2021 को सरवनन लेजर स्टैंडर्ड क्लास में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय रहे. उन्होंने थाईलैंड के कीराती बुआलोंग को पछाड़कर ओवरआल दूसरे स्थान पर रहते हुए ओलंपिक कोटा हासिल किया. सरवनन के 53, जबकि बुआलोंग के 57 अंक रहे. सिंगापुर के रेयान लो जुन हान 31 अंक के साथ शीर्ष पर रहे.
ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में चुनौती
भारत पहली बार ओलंपिक में तीन स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेगा. अब तक भारत ने ओलंपिक की सिर्फ एक ही स्पर्धा में चुनौती पेश की थी, लेकिन चार मौकों पर उसके दो सेलर खेलों के महाकुंभ में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
पृष्ठभूमि
इससे पहले चार मौकों पर दो भारतीय सेलर ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन उन्होंने समान स्पर्धा में ऐसा किया था. टोक्यो में भारत एक से अधिक स्पर्धा में हिस्सा लेगा. फारुख तारापोर और ध्रुव भंडारी की जोड़ी ने साल 1970 में 470 क्लास में हिस्सा लिया था, जबकि तारापोर और कैली राव ने साल 1988 खेलों में इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया था.
तारापोर ने साल 1992 में बार्सीलोना में अपने तीसरे ओलंपिक में साइरस कामा के साथ इसी स्पर्धा में हिस्सा लिया था. मानव श्राफ और सुमित पटेल ने साल 2004 एथेंस ओलंपिक में 49ईआर क्लास स्किफ में भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation