बिहार राज्य सरकार ने बिहार दिवस पर राज्य के सभी कॉलेजों, यूनिवर्सिटी और स्कूलों में फ्री वाई-फाई सेवा के शुभारम्भ की घोषणा की. यह घोषण उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत की.
बिहार दिवस समारोह 2017-
- बिहार दिवस समारोह 2017 का आयोजन तीन दिन तक किया जाएगा. समारोह का आगाज 22 मार्च से किया गया.
- राजधानी पटना में तीन दिनों तक गीत संगीत और कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाएगा.
- बिहार दिवस समारोह 2017 की तैयारी ऐतिहासिक गांधी मैदान में पिछले कई महीनों से की जा रही है.
- बिहार दिवस समारोह को खास बनाने हेतु शिक्षा विभाग ने चाक-चौबंद तैयारियां की.
- समारोह आगामी 22, 23 व 24 मार्च को गांधी मैदान और पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित किया जाना है.
- समारोह का उद्घाटन गांधी मैदान में 22 मार्च को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
- 24 मार्च को शाम पांच बजे राज्यपाल रामनाथ कोविंद बिहार दिवस समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- बिहार दिवस समारोह 2017 बिहार दिवस की थीम 'नशा मुक्ति' है.
बिहार दिवस के बारे में-
- 22 मार्च यानि आज ही के दिन साल 1912 में बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग करके एनक नया राज्य बनाया गया.
- तभी से प्रति वर्ष राज्य सरकार 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है.
- 22 मार्च 2017 को बिहार 105 साल का हो चुका.
- बिहार ने ही हमारे देश को पहला राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद दिए.
विहार या बिहार
- प्रदेश के नाम बिहार के सन्दर्भ में कहा जाता है कि बिहार का प्रादुर्भाव संभवत: बौद्ध विहारों के विहार शब्द से हुआ, जिसे विहार के स्थान पर इसके विकृत रूप बिहार से संबोधित किया जाने लगा.
- यह क्षेत्र गंगा नदी तथा उसकी सहायक नदियों के उपजाऊ मैदानों में बसा है.
कभी था मगध-
- बिहार का पूर्व नाम मगध भी जाना जाता था.
- बिहार की राजधानी पटना का पूर्व नाम पाटलिपुत्र है.
- बिहार के उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड स्थित है.
बिहार की उत्पत्ति-
- बिहार का आधुनिक इतिहास 1857 के प्रथम सिपाही विद्रोह में बिहार के बाबू कुंवर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
- 1912 में बंगाल के विभाजन के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया. 1935 में उड़ीसा इससे अलग कर दिया गया.
- स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को, अंग्रेजों के खिलाफ बगावत फैलाने में अग्रगण्य घटनाओं में से एक कोपो जाता है.
- स्वतंत्रता के बाद बिहार का एक और विभाजन कर दिया गया और सन 2000 में झारखंड राज्य इससे अलग कर दिया.
पूर्व में बिहार शिक्षा का सर्वप्रमुख केन्द्र-
- एक समय बिहार शिक्षा के सर्वप्रमुख केन्द्रों में गिना जाता था. नालंदा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय प्राचीन बिहार के गौरवशाली अध्ययन केंद्र रहे.
- प्रशासनिक सुविधा के लिए बिहार राज्य को 9 प्रमंडल तथा 38 मंडल (जिला) में बांटा गया. जिलों को क्रमश: 101 अनुमंडलों, 534 प्रखंडों, 8,471 पंचायतों, 45,103 गांवों में बांटा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation