रोहन बोपन्ना ने 08 जून 2017 को फ्रेंच ओपन में कनाडा की जोड़ीदार गैब्रियला डाब्रोवस्की के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन मिक्स डबल्स ख़िताब जीता. यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम खिताब है. वे यह ख़िताब जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने.
रोहन बोपन्ना और गैब्रियला डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फाइनल में दो मैच प्वाइंट बचाकर जर्मनी की अन्ना लेना गोरेनफील्ड और कोलंबिया के राबर्ट फराह को 2-6, 6-2, 12-10 से हराया.
इससे पहले भारत के लिएंडर पेस, महेश भूपति और सानिया मिर्जा ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं. बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे. वे 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें उन्हें बॉब और माइक ब्रायन ने हराया था.
पुरुष एकल मुकाबले में राफेल नडाल सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने में सफल रहे जबकि नोवाक जोकोविक क्वार्टर फाइनल में डोमिनिक थीम से हारकर बाहर हो गये थे. इसके अतिरिक्त महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में जेलेना ओस्तापेंको ने टिमा बैकसिंज्की को 7-6 (4), 3-6, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.
फ्रेंच ओपन
फ्रेंच ओपन एक मुख्य टेनिस टूर्नामेंट है जो मई के अंत तथा जून की शुरुआत के दो सप्ताह के मध्य पेरिस, फ्रांस में स्टेड रोलां गैरों में खेला जाता है. यह वार्षिक टेनिस टूर्नामेंट में दूसरा ग्रैंड स्लैम है तथा दुनिया का प्रमुख क्ले कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट है. रोलां गैरों ही एकमात्र ऐसा ग्रैंड स्लैम है जो अभी भी मिट्टी पर आयोजित किया जाता है. फ्रांस की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 1891 में शुरू हुई थी, जिसमें केवल वहीं टेनिस खिलाड़ी भाग ले सकते थे जो फ्रांस क्लब के सदस्य थे. इसे टेनिस चेम्पिओन डे फ्रांस इंटरनैशनल दे टेनिस के नाम से जाना गया था. पहली महिला टूर्नामेंट 1897 में आयोजित की गयी थी. इस प्रतियोगिता को रोलां गैरों का पूर्ववर्ती माना गया था क्योंकि इस प्रतियोगिता में सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी भाग ले सकते थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation